जल-जनित बीमारी की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
रोहतास। कोरोना संक्रमण के बीच जल जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने के मिले निर्देश के बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। इसके लिए डीए ...और पढ़ें

रोहतास। कोरोना संक्रमण के बीच जल जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने के मिले निर्देश के बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। इसके लिए डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय महामारी रोकथाम समिति का भी गठन किया जा रहा है। शुद्ध पेयजल, चिकित्सा दल का गठन, दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सिविल सर्जन को दिए निर्देश में तत्काल सारी तैयारी पूरी करने के लिए कहा है। डीएम की अध्यक्षता में गठित होने वाली जिला स्तरीय महामारी रोकथाम समिति में सदस्य के रूप में एसपी, सिविल सर्जन, आपूर्ति विभाग, जिला आपदा प्रबंधन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के पदाधिकारियों को रखने को कहा गया है। विभाग ने कहा है कि पूर्व से ही गर्भवती महिलाओं को चिह्नित कर लिया जाय ताकि विपरीत परिस्थिति में प्रसव के दौरान सही समय पर आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। साथ ही नवजात शिशुओं के टीकाकरण कार्यक्रम का भी सही से संचालन कर लेने को कहा है।
शुद्ध पेयजल की हो व्यवस्था :
मानसून से पूर्व शुद्ध पेयजल स्त्रोतों की पहचान को लेकर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को निर्देश दिया है। इसके अलावा जलजमाव होने पर पानी के शुद्धिकरण को लेकर क्लोरीन की टिकिया एवं ब्लीचिग पाउडर की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। साथ ही मच्छरों के प्रकोप से होने वाली बीमारियां जैसे डेंगू, मलेरिया, कालाजार फैलने की संभावना के मद्देनजर जिला मलेरिया पदाधिकारी के द्वारा नियमित रूप से डीडीटी का छिड़काव एवं फॉगिग की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।
चिकित्सा दलों का गठन:
स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने को लेकर जिला एवं प्रखंड स्तर पर चिकित्सा दल का गठन करने के लिए भी कहा गया है। इसमें चिकित्सा पदाधिकारी के अलावा अन्य कर्मियों को सिविल सर्जन की ओर से नामित किया जाए। डायरिया आदि की रोकथाम को लेकर ओआरएस, एंटी डायरियल, ब्लीचिग पाउडर, हैलोजन टेबलेट, एसभीएस, एआरभी का समुचित भंडारण कर लेने को कहा है। विभाग ने कहा है कि दवाओं की उपलब्धता बीएमएसआइसीएल से नहीं होने पर विभागीय नियमानुसार स्थानीय स्तर पर क्रय किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।