Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लापरवाही : नौ बीएचएम का वेतन स्थगित, शोकॉज

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 24 Jul 2018 10:09 PM (IST)

    रोहतास। स्थानीय डीआरडीए सभागार में मंगलवार को स्वास्थ्य टास्क फोर्स की बैठक डीएम पंकज दी।

    लापरवाही : नौ बीएचएम का वेतन स्थगित, शोकॉज

    रोहतास। स्थानीय डीआरडीए सभागार में मंगलवार को स्वास्थ्य टास्क फोर्स की बैठक डीएम पंकज दीक्षित ने की। जिसमें कार्य के प्रति लापरवाही बरतने व लक्ष्य से पीछे रहने वाले कोचस, करगहर समेत नौ प्रखंड के बीएचएम का वेतन स्थगित करते हुए उनसे शोकॉज पूछने की कार्रवाई की गई। साथ ही सरकारी अस्पतालों में संस्थागत प्रसव से लेकर के स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम ने कहा कि चाहे वह परिवार नियोजन से लेकर संस्थागत प्रसव, पल्स पोलियो, नियमित टीकाकरण समेत अन्य कार्यक्रम सभी सरकारी अस्पतालों में बेहतर होनी चाहिए। चिकित्सा पदाधिकारी संसाधन की कमी रोना रोने की बजाए उसे धरातल पर उतारने की पूरी कोशिश करें। पांच अगस्त से प्रारंभ होने वाला पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन में कोई कोर कसर न छोड़ें। जिला स्तरीय मॉनिट¨रग टीम भी अपनी जवाबदेही पूरी निष्ठा से निभाए व अभियान के दौरान जिन चिकित्सक या स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही पाएं, उन पर नि:संकोच कार्रवाई के लिए अनुशंसा करें। अभियान में सेविका-सहायिका से ले सीडीपीओ तक की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। अभियान शुरू होने से पहले कार्य करने वाले सभी कर्मियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देने का भी निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन डॉ. जनार्दन शर्मा ने आशा के मानदेय भुगतान को ले प्राप्त हो रही शिकायतों पर आश्वासन देते हुए कहा कि अब सदर अस्पताल से ले पीएचसी तक मानदेय से संबंधित बैंक स्टेटमेंट को डिस्पले किया जाएगा, ताकि आशा को पता चल सके कि उनका भुगतान हो चुका है। इसके अलावा दो अगस्त को कृमि मुक्ति दिवस पर एक से 19 वर्ष तक के लोगों को अलबेंडाजोल की दवा खिलाने व छूटे हुए लोगों 13 अगस्त को खुराक देने का निर्देश दिया गया। यह कार्यक्रम सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों पर चलाया जाएगा। साथ ही प्रसव पूर्व गर्भवती महिलाओं की जांच आइसीडीएस व ग्रामीण स्वास्थ्य तथा स्वच्छता सह पोषण समिति को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। अब इनके द्वारा गर्भवती महिलाओं को चिह्नित कर नजदीक के स्वास्थ्य केंद्रों पर उन्हें समय से जांच कराई जाएगी। सीएस ने बताया कि संस्थागत प्रसव में फिसड्डी रहने वाले करगहर, शिवसागर, डेहरी, काराकाट, नासरीगंज, राजपुर, दावथ व नौहट्टा के बीएचएम का सात दिन का वेतन स्थगित करते हुए उनसे शोकॉज पूछा गया। जबकि आयुष्मान भारत में पीछे रहने वाले नौहट्टा व चेनारी के बीएचएम का वेतन स्थगित कर उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है। इस मामले में नौहट्टा बीएचएम का 15 दिन का वेतन स्थगित किया गया। साथ ही आयुष्मान भारत से संबंध्त वांछित सूचनाएं हर हाल में 28 जुलाई तक अपलोड करने का निर्देश डीएम द्वारा दिया गया। बैठक में एसीएमओ डॉ. नंदकिशोर प्रसाद ¨सह, उपाधीक्षक डॉ. केएन तिवारी, आइसीडीएस की डीपीओ सुनीता, वरीय उपसमाहर्ता संजय कुमार, डीपीएम संजीव मधुकर, डॉ. अशोक कुमार ¨सह, सभी प्रखंड के सीडीपीओ समेत अन्य शामिल थे।