Rohtas News: सूचना देने वालों को मिलेंगे 25 हजार, इन छह कुख्यात फरार चल रहे अपराधकर्मियों पर सरकार ने घोषित किया इनाम
Rohtas News राज्य सरकार ने रोहतास जिले के छह कुख्यात फरार चल रहे अपराधकर्मियों की सूचना देने पर इनाम की घोषणा की है। इस बारे में एसपी विनीत कुमार ने जानकारी दी है। अपराधकर्मियों के संबंध में सूचना देने वालों को 25 हजार रुपए दिए जायेंगे। हर एक अपराधी के उपर 25 हजार का इनाम रखा गया है। खबर में अपराधकर्मियों की पहचान बताई गई है।
जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। रोहतास जिले के छह कुख्यात फरार चल रहे अपराधकर्मियों को राज्य सरकार ने इनामी घोषित कर दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी विनीत कुमार ने बताया कि रोहतास जिले के छह कुख्यात फरार अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु बिहार सरकार ने पुरस्कार की घोषणा की गई है।
इन अपराधकर्मियों के संबंध में सूचना देने वालों को 25 हजार रुपए दिए जायेंगे। इसके साथ ही सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
इन अपराधकर्मियों पर इनाम की घोषणा
एसपी ने बताया कि हत्याकाण्ड में फरार बघैला थाना क्षेत्र के सियावक गांव निवासी अजीत सिंह, पिता मुन्ना सिंह उर्फ वशिष्ठ सिंह, पर 25 हजार का इनाम की घोषणा की गई हैं। जबकि अपहरण काण्ड में फरार सासाराम नगर थाना क्षेत्र के फजलगंज मुहल्ला निवासी उज्ज्वल कुमार पिता रवि सिंह पर भी 25 हजार इनाम की घोषणा की गई है।
आर्म्स एक्ट में फरार अकोढ़ीगोला थाना के प्रेम नगर गांव निवासी सोनू सिंह पिता डी एन राय उर्फ बी एन राय पर भी 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। जबकि हत्या काण्ड में फरार शिवसागर थाना क्षेत्र के कैथी गांव निवासी छोटे खां पिता स्व छोट खां पर 25 हजार की पुरस्कार राशि की घोषणा की गई है।
हत्या काण्ड में फरार सूर्यपुरा थाना के अगरेर खुर्द गांव निवासी अभय पाण्डेय पिता रंगनाथ पाण्डेय पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। हत्त्याकाण्ड में ही फरार शोयब अंसारी पिता बशरूद्दीन अंसारी पर भी 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।