खिड़की या गेट नहीं अब सीधा दीवार तोड़कर घर में घुसे चोर, 80 हजार रुपये के सामान पर किया हाथ साफ
रोहतास के नोखा में स्थानीय बस स्टैंड शराब जुआरियों व नशेड़ियों का ठिकाना बन गया है। इसके चलते आए दिन छोटी-मोटी चोरी की घटनाएं घट रही हैं। एक ऐसे ही किस्से में हद तो तब हो गई जब चोर घर का दरवाजा या खिड़की नहीं बल्कि सीधे दीवार तोड़कर अंदर घुस गए और 80 हजार रुपये के सामान पर हाथ साफ किया।
संवाद सूत्र, नोखा (रोहतास)। स्थानीय राजपुर बस स्टैंड के समीप स्थित एक मकान में घुस कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। भुक्तभोगी गृहस्वामिनी असगरी बीबी के अनुसार चोर हजारों रुपये के जेवर व नकदी ले गए हैं।
80 हजार रुपये के सामान की हुई चोरी
घटना के बारे में बताया जाता है कि उक्त महिला अपने घर में सोई हुई थीं और चोर बाहर की दीवार तोड़कर चोर घर में घुस गए। इसके बाद समूह से निकाले गए 40 हजार रुपये नगद समेत लगभग 80 हजार रुपये के समान चुरा ले गए।
हर रोज हो रहीं चोरी की छोटी-मोटी घटनाएं
स्थानीय लोगों के अनुसार इन दिनों स्थानीय बस स्टैंड शराब जुआरियों व नशेड़ियों का ठिकाना बन गया है। इसके चलते आए दिन छोटी-मोटी चोरी की घटनाएं घट रही हैं। इसके बावजूद पुलिस इस मामले में उदासीनता बरत रही है। थानाध्यक्ष उमेश कुमार के अनुसार इस घटना की पुलिस छानबीन कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।