Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खिड़की या गेट नहीं अब सीधा दीवार तोड़कर घर में घुसे चोर, 80 हजार रुपये के सामान पर किया हाथ साफ

    रोहतास के नोखा में स्‍थानीय बस स्‍टैंड शराब जुआरियों व नशेड़ियों का ठिकाना बन गया है। इसके चलते आए दिन छोटी-मोटी चोरी की घटनाएं घट रही हैं। एक ऐसे ही किस्‍से में हद तो तब हो गई जब चोर घर का दरवाजा या खिड़की नहीं बल्कि सीधे दीवार तोड़कर अंदर घुस गए और 80 हजार रुपये के सामान पर हाथ साफ किया।

    By Dinesh Tiwari Edited By: Arijita Sen Updated: Wed, 10 Jan 2024 05:16 PM (IST)
    Hero Image
    दीवार तोड़कर घर घुसे चोर, 40 हजार रुपये नकद समेत सामान चोरी।

    संवाद सूत्र, नोखा (रोहतास)। स्थानीय राजपुर बस स्टैंड के समीप स्थित एक मकान में घुस कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। भुक्तभोगी गृहस्वामिनी असगरी बीबी के अनुसार चोर हजारों रुपये के जेवर व नकदी ले गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    80 हजार रुपये के सामान की हुई चोरी

    घटना के बारे में बताया जाता है कि उक्त महिला अपने घर में सोई हुई थीं और चोर बाहर की दीवार तोड़कर चोर घर में घुस गए। इसके बाद समूह से निकाले गए 40 हजार रुपये नगद समेत लगभग 80 हजार रुपये के समान चुरा ले गए।

    हर रोज हो रहीं चोरी की छोटी-मोटी घटनाएं

    स्थानीय लोगों के अनुसार इन दिनों स्थानीय बस स्टैंड शराब जुआरियों व नशेड़ियों का ठिकाना बन गया है। इसके चलते आए दिन छोटी-मोटी चोरी की घटनाएं घट रही हैं। इसके बावजूद पुलिस इस मामले में उदासीनता बरत रही है। थानाध्यक्ष उमेश कुमार के अनुसार इस घटना की पुलिस छानबीन कर रही है।

    यह भी पढ़ें: Hajipur सीट पर चांस नहीं लेना चाहते Chirag Paswan! 16 जनवरी को दिखाएंगे 'युवा बिहारी' की पावर, हजारों कार्यकर्ता जुटेंगे

    यह भी पढ़ें: Bihar Crime: ट्रिपल मर्डर से थर्राया इलाका... प्रेम-प्रसंग और आपसी रंजिश, दामाद-बेटी और नातिन को गोलियों से भून डाला