GNSU के दीक्षांत समारोह में शामिल होने जमुहार पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
जमुहार के गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित तीसरे दीक्षांत समारोह में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रहे हैं। दो सत्र 2021-22 और 2022-23 में शिक्षा पूरी करने वाले 1682 छात्रों को आज उपाधि प्रदान की जाएगी। इसमें से 69 छात्रों को गोल्ड मेडल मिलेगा। कार्यकम की अध्यक्षता राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर कर रहे हैं।

जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। शनिवार को गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय (Gopal Narayan Singh University) जमुहार में तृतीय दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शामिल हुए वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने की। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व राजस्व मंत्री दिलीप कुमार भी शामिल हुए। विश्विद्यालय के कुलाधिपति व पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह, सचिव गोविंद नारायण सिंह, कुलपति महेंद्र कुमार ने पुष्प गुच्छ, प्रतीक चिन्ह और अंग वस्त्र देकर मुख्य अतिथि और अध्यक्ष को सम्मानित किया।
1682 छात्रों को मिलेगी उपाधि
दो सत्रों 2021-22 और 2022-23 में शिक्षा पूर्ण करने वाले 1682 छात्रों को स्नातक व स्नातकोत्तर की उपाधि दी जा रही है। इसमें विभिन्न संकाय के 59 छात्रों को गोल्ड मेडल दिया जा रहा है। दीक्षा समारोह का उद्घाटन पूर्व राष्ट्रपति, राज्यपाल और अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। कुलपति ने दीक्षा समारोह में उपाधि प्रदान करने के लिए कार्यक्रम के अध्यक्ष राज्यपाल से अनुमति मांगी। राज्यपाल ने उपाधि प्रदान करने की अनुमति देने के बाद दीक्षा कार्यक्रम में उपाधि शुरू हुआ।
रेडियो डायग्नोसिस में डॉ. आकांक्षा को स्वर्ण पदक देते हुए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
स्वर्ण पदक प्राप्त करने वालो में अधिक संख्या छात्राओं की रही
विभिन्न विषयों बी फार्मा, बीएससी नर्सिंग,एमएससी नर्सिंग,कृषि विज्ञान,एलएलबी समेत अन्य कई विषयों में ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं की संख्या अधिक रही है। वहीं छात्रों की तुलना में छात्राओं ने ज्यादा स्वर्ण पदक प्राप्त किए।
क्या कहते हैं स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं
डॉ. आकांक्षा सिंह कहती हैं कि रेडियोलॉजी सत्र 2020-23 में सभी सत्र में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने और बेहतर कार्य करने के लिए मुझे स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है। इस क्षेत्र में बेहतर कार्य करने का प्रयत्न करूंगी। मेरी नियुक्ति भी उक्त विभाग में नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जमुहार में ही हुई है। मै प्रयत्न करती हूं कि अंतिम पंक्ति में खड़े लोगो तक मेरा सेवा भाव पहुंचे।
डॉ. वर्षा कुमारी को फार्माकोलॉजी और पैथोलॉजी में एमबीबीएस सत्र 2019 से 2023 में 150 छात्र छात्राओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने और बेहतर कार्य करने के कारण स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है। ये मुर्गियां चौक खगड़िया की निवासी हैं। इनकी नियुक्ति जूनियर रेजिडेंट के रूप में नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ही हुई है। ये कहती है कि मैं गायनी में आगे शिक्षा ग्रहण कर सुदूर क्षेत्र में सेवा करना चाहती हूं। मेरी मां प्रसव पीड़ा में चिकित्सा सेवा समय पर उपलब्ध नहीं होने के कारण जीवन और मौत के बीच परेशान हुईं. इसलिए मैं महिला रोग पर मै कार्य करना चाहती हूं।
औरंगाबाद निवासी अनु प्रिया बी फार्मा में सबसे अधिक अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। ये सत्र 2019 से 2023 में उत्तीर्ण हुई हैं। आगे सेंट्रल यूनिवासिटी पंजाब मे एम फार्मा के लिए नामांकन कराया है। ये कहती हैं कि शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात सुदूर क्षेत्र के ग्रामीणों का सेवा करने का प्रयत्न करूंगी। ताकि अंतिम पंक्ति तक बेहतर चिकित्सा सेवा सुलभ कर सकूं।
डेहरी शहर निवासी संजीव सिंह ने कानून विषय पर एलएलबी में बेहतर अंक प्राप्त करने को लेकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। कानून की आगे की शिक्षा प्राप्त कर न्याय प्रक्रिया को बेहतर करने का प्रयास करूंगा। गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय में बेहतर शिक्षा कम अर्थ व्यय कर प्राप्त होती है। अपने क्षेत्र में यह विश्वविद्यालय गौरव का विषय है।
शेखपुरा जिले के निमी गांव निवासी कुमार अमरेंद्र ने मास कम्युनिकेशन विषय पर अच्छे अंक और उत्कर्ष कार्य के लिए स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।ये सत्र 2021 से 2024 में उत्तीर्ण हुए है। यहां शिक्षा प्राप्त कर विस्तार न्यूज भोपाल में कार्यरत हैं। ये कहते हैं कि मीडिया जगत में समाज सेवा के बेहतर अवसर है ।सुदूर क्षेत्र से लेकर अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों की सेवा करने का अवसर भी मिलता है। उनके समस्याओं को समाज में उठाकर उन्हें समस्या से निजात दिलाई जा सकेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।