रोहतास के खेलप्रेमियों के लिए गुड न्यूज! इस जगह पर 2.58 करोड़ से बनने जा रहा फुटबॉल स्टेडियम
रोहतास जिले के लेरूआ गांव में फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण होगा जिसके लिए खेल विभाग ने 2.78 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। वहीं सासाराम के दवनपुर में खेलो इंडिया के तहत 13 करोड़ रुपये से मल्टीपर्पज हॉल बनेगा। रोहतास नासरीगंज समेत कई प्रखंडों में फुटबॉल स्टेडियम बनेंगे जिससे ग्रामीण इलाकों में खेल को बढ़ावा मिलेगा।

जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सासाराम के लेरूआ गांव के पास फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा।
वहीं, खेलो इंडिया के तहत सासाराम नगर निगम क्षेत्र के दवनपुर में 13 करोड़ से मल्टीपर्पज हॉल निर्माण की भी स्वीकृति विभाग से मिल गई है। जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर खेल विभाग ने अपनी मुहर लगाते हुए 2.78 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है।
स्टेडियम में दो सौ मीटर एथलेटिक्स ट्रैक भी होगा, ताकि इस खेेल का भी आयोजन यहां हो सके। इसके अलावा रोहतास, नासरीगंज, राजपुर, कोचस व चेनारी प्रखंड में भी फुटबॉल स्टेडियम बनाने की मंजूरी मिली हुई है।
वरीय उपसमाहर्ता सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षक विनय प्रताप के मुताबिक फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत कराया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड को दी गई है।
ग्रामीण इलाकों में खेल को मिलेगा बढ़ावा
प्रखंडों में स्टेडियम निर्माण के निर्णय से खासकर ग्रामीण इलाके में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने में सहायता मिलेगी। सासाराम के लेरूआ, चेनारी के स्वामी आत्म विवेकानंद प्लस टू स्कूल रेडिया, राजपुर में हुसैनाबाद, रोहतास में तुंबा तथा कोचस के सेमरिया तथा नासरीगंज के अतिमी में फुटबॉल स्टेडियम बनाया जाएगा।
साथ ही सासाराम नगर निगम क्षेत्र के दवनपुर में बहुद्देशीय भवन बनाने के लिए विभाग से हरी झंडी मिल गई है। इस योजना पर लगभग 13 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। बहुद्देशीय भवन बन जाने से बैडमिंटन, बास्केटबॉल, हॉकी जैसे इंडोर गेम के आयोजन में सहूलियत हो जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।