रोहतास में खाना में जहर होने से ससुर व पति की मौत, बहू पर जहर देने का लगा आरोप
रोहतास के सासाराम के अगरेर में एक महिला ने अपने ससुर पति और देवर को खाने में जहर दे दिया जिसमें ससुर और पति की मौत हो गई जबकि देवर अस्पताल में भर्ती है। पारिवारिक कलह के चलते महिला पर जहर देने का आरोप है। मृतकों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

जागरण संवाददाता,सासाराम(रोहतास)। जिले का अगरेर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक घटना सामना आई है। अगरेर गांव स्थित एक मकान में किराया पर रहने वाली बहु ने अपने ससुर, पति व देवर को भोजन में जहर दे दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात के खाना में जहर मिलाकर देने का आरोप बहू पर लगा है। घटना में महिला के पति विशाल चौधरी व ससुर बेचन चौधरी की मौत हो गई जबकि उसके देवर विकास कुमार का फिलहाल इलाज चल रहा है।
बताया जाता है कि पारिवारिक कलह के दौरान बहू ने डिप्रेशन में आकर उक्त घटना को अंजाम दी है। मृतक के रिश्तेदार चितौली गांव निवासी भगवान चौधरी के अनुसार बहू के द्वारा जहर दिए जाने के कारण बेचन चौधरी व विशाल चौधरी की मौत हो गई। वहीं 14 वर्षीय विकास कुमार का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बताया जाता है कि बेचन चौधरी मूल रूप से बक्सर जिला के धनसोई थाना क्षेत्र के गंगौरा रामपुर के रहने वाले थे, जो अपने दो पुत्र व बहु के साथ अगरेर में किराए के मकान में रहकर राज मिस्त्री का कार्य करते थे। जहर के कारण पिता व दोनों पुत्र की जब रात में तबियत बिगड़ने लगी तो तीनों को सदर अस्पताल में लाया गया।
अस्पताल लाने के क्रम में रास्ते में ही ससुर बेचन चौधरी की मौत हो गई। सदर अस्पताल के चिकित्सक डाक्टर राजेश कुमार ने बताया कि तीनों लोगों रात के एक बजे लाए गए थे। अस्पताल पहुंचने से पहले ही बेचन चौधरी की मौत हो गई थी। अन्य दो लोग विशाल चौधरी व विकास चौधरी की हालात नाजुक होने के कारण पटना पीएमसीएच पटना के लिए रेफर कर दिया गया।
रिश्तेदारों के अनुसार रास्ते में ही विशाल चौधरी की भी मौत हो गई, वहीं मृतक बेचन चौधरी के दूसरे पुत्र विकास का इलाज जारी है। घटना के संबंध में एसपी रौशन कुमार ने बताया कि बक्सर जिला निवासी राजमिस्त्री बेचन चौधरी अपने परिवार के साथ अगरेर गांव में राजू भगत के मकान में रहते थे। जहरीला पदार्थ खाने के कारण पिता 48 वर्षीय बेचन चौधरी और उनके पुत्र 19 वर्षीय विशाल कुमार की मौत हो गई है। वहीं मृतक बेचन चौधरी के छोटे पुत्र 14 वर्षीय विकास कुमार का सदर अस्पताल सासाराम में फिलहाल इलाज चल रहा है।
बहू के ऊपर जहरीला पदार्थ मिलाकर खाना बनाने का आरोप लगा है। आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एफएसएल टीम को घटनास्थल पर साक्ष्य य संकलन के लिए भेजा गया है। मृतक पिता व पुत्र का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने की प्रकिया चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।