रोहतास में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम
सासाराम में कुराइच महावीर स्थान के पास आरा-सासाराम सड़क पर एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान करमडिहरी गांव के गौरव कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया जिससे इलाके में तनाव फैल गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। नगर थाना क्षेत्र के कुराइच महावीर स्थान मोहल्ले में आरा-सासाराम सड़क पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया।
इस हादसे में ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान करमडिहरी गांव 23 वर्षीय गौरव कुमार बताया जाता है।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कुराइच महावीर स्थान के पास सड़क जाम कर दिया है। इस हादसे से लोगों में काफी आक्रोश है।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।