Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Road Accident: रोहतास में सुबह-सुबह बड़ा सड़क हादसा, बस और ट्रक में आमने-सामने टक्कर, चालक की मौत

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 10:43 AM (IST)

    बिहार के बिक्रमगंज में आरा रोड पर एक बस और ट्रक की टक्कर में बस चालक की मौत हो गई जबकि ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना सुबह 330 बजे हुई जब बस पटना से सासाराम जा रही थी। टक्कर दुर्गाडीह पेट्रोल पंप के पास हुई जिसमें दोनों वाहन चालकों को गंभीर चोटें आईं। बस में सवार यात्री सुरक्षित हैं हालांकि कुछ को मामूली चोटें आईं।

    Hero Image
    बस और ट्रक में आमने-सामने टक्कर, चालक की मौत

    संवाद सहयोगी, बिक्रमगंज(रोहतास)। थाना क्षेत्र के आरा रोड में सोमवार की अहले सुबह करीब 3:30 बजे धावां पुल से करीब दो सौ मीटर आगे बस और ट्रक की टक्कर में बस चालक की मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक गंभीर रूप से जख्मी है और उसका इलाज बिक्रमगंज के करुणा अस्पताल में हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के संबंध में बताया जाता है कि भोले शंकर बस पटना से सासाराम आ रही थी। इसी बीच जब वह दुर्गाडीह पेट्रोल पंप से कुछ आगे बढ़ी ही थी कि बिक्रमगंज की ओर से जा रही एक ट्रक से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बस और ट्रक दोनों के चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

    जख्मी बस और ट्रक चालक को निकालकर बिक्रमगंज के करुणा अस्पताल लाया गया, चिकित्सक ने बस चालक की मौत की पुष्टि कर दी और ट्रक चालक का इलाज हो रहा है। आमने सामने की टक्कर में बस और ट्रक के चालक दोनों अपने अपने केबिन में ही फंस गए।

    घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने बहुत मुश्किल से दोनों को निकाला, लेकिन निकालने व अस्पताल लाने में एक से डेढ़ घंटे लग गए। बताया जाता है कि बस पर यात्रियों की संख्या बहुत कम यानी 8 - 10 थी और सभी सुरक्षित बच गए। कुछ लोगों को हल्की चोट भी आई, लेकिन सभी अपने घर चले गए। किसी के कहीं भर्ती या इलाज होने की सूचना नहीं है।

    बस चालक मृतक चंदन कुमार 26 वर्ष बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के कझाई निवासी त्रिलोकी बैठा का पुत्र है। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है। घायल ट्रक चालक गया जिला के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी ईश्वर पासवान का 30 वर्षिय पुत्र राहुल कुमार पासवान है। जख्मी ट्रक चालक की भी स्थिति अत्यंत गंभीर है।