Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Farmers: किसान हो जाएं सतर्क! इन फसलों को जब्त करेगा प्रशासन, यहां पढ़ें पूरी बात

    Bihar Farmers बिहार के रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के पेनार गांव में आहर की जमीन का विवाद जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां पहुंचा। पीजीआरओ ने नोखा अंचलाधिकारी को उक्त जमीन पर उगाई गई चैती फसल को जब्त कर उससे प्राप्त रकम कोषागार में जमा करने का निर्देश दिया है। खेत में खड़ी फसल पकने के बाद प्रशासन आगे की कार्रवाई शुरू करेगा।

    By Dinesh Tiwari Edited By: Shashank Shekhar Updated: Sun, 31 Mar 2024 04:48 PM (IST)
    Hero Image
    Bihar Farmers: किसान हो जाएं सतर्क! इन फसलों को जब्त करेगा प्रशासन, यहां पढ़ें पूरी बात

    संवाद सूत्र, नोखा (रोहतास)। Bihar Farmers बिहार के रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के पेनार गांव में आहर की जमीन का विवाद जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां पहुंचा। पीजीआरओ ने नोखा अंचलाधिकारी को उक्त जमीन पर उगाई गई चैती फसल को जब्त कर उससे प्राप्त रकम कोषागार में जमा करने का निर्देश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि पेनार निवासी सुशील कांत पांडेय ने आहर की जमीन पर कब्ज़ा करने से खेतों की सिंचाई बाधित होने की शिकायत संबंधी परिवाद जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां दायर की है, जिसकी सुनवाई करते हुए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने अंचलाधिकारी को उक्त भूमि पर उगाई गई चैती फसल को जब्त कर उससे प्राप्त राशि सरकारी कोषागार में जमा करने का आदेश जारी किया है।

    फसल पकने के बाद प्रशासन कार्रवाई शुरू करेगा- अंचलाधिकारी

    आदेश के आलोक में नोखा अंचल प्रशासन ने खाता संख्या 895 खेसरा नंबर 203 पर उगाई गई फसल को किसी पक्ष द्वारा काटने पर रोक लगा दी है। साथ ही उक्त जमीन में गेंहू की उगाई गई फसल को काटने के बाद आहर की खोदाई कर फिर से उसे पूर्व की स्थिति में लाने का भी निर्देश दिया गया है, जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

    अंचल प्रशासन ने जबरन कब्ज़ा की गई भूमि की वीडियोग्राफी करा पीजीआरओ को स्थिति से अवगत कराया है। इस संबंध मे अंचलाधिकारी मधुसूदन चौरसिया ने बताया कि खेत में खड़ी फसल पकने के बाद प्रशासन आगे की कार्रवाई शुरू करेगा। अगर किसी ने जबरन फसल काटने का प्रयास किया, तो उस पर प्राथमिकी कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    ये भी पढ़ें- 

    KK Pathak: 1 अप्रैल से स्कूलों में बदल जाएगा सबकुछ, शिक्षकों के लिए आ गया नया फरमान; अब करना होगा ये काम

    Bihar Board Result: मुंगेर की बेटी शालिनी का कमाल, 10वीं परीक्षा में पाया छठा स्थान; बताई कैसे मिली सफलता