Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohtas News: भारतमाला परियोजना के लिए अधिग्रहित भूमि पर बिना मुआवजा बनाई जा रही थी सड़क, किसानों ने किया हमला

    रोहतास के चेनारी में भारतमाला परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर किसान भड़क उठे। किसानों ने मशीनों पर हमला किया और सड़क जाम कर दी जिसमें कुछ लोग घायल भी हुए। उनका आरोप है कि उन्हें मुआवजा नहीं मिला है और जबरन फसल नष्ट की जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया।

    By dhanjay kumar Edited By: Nishant Bharti Updated: Wed, 27 Aug 2025 05:55 PM (IST)
    Hero Image
    भारतमाला परियोजना से प्रभावित किसानों का हंगामा की तोड़फोड़ व आगजनी

    संवाद सूत्र,चेनारी (रोहतास)। प्रखंड क्षेत्र के बरताली गांव के समीप भारतमाला परियोजना की अधिग्रहित भूमि पर बुधवार को सड़क निर्माण कार्य के दौरान किसानों और पीएनसी कंपनी के कर्मियों के बीच जमकर बवाल हो गया।

    आक्रोशित किसानों ने जेसीबी व पोकलेन मशीनों पर हमला कर शीशे तोड़ दिए तथा सड़क पर आगजनी कर यातायात भी बाधित किया। इस दौरान जेसीबी चालक राम अशीष व पोकलेन चालक जयवीर घायल हो गए, जिनका इलाज स्थानीय क्लिनिक में कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों का आरोप है कि पूरे गांव में अब तक सिर्फ दो किसानों को ही मुआवजा दिया गया है, जबकि बाकी किसानों को बिना मुआवजा दिए उनकी धान की फसल जबरन नष्ट की जा रही है।

    बुधवार की सुबह कंपनी के तीन ट्रैक्टर, एक जेसीबी और एक पोकलेन मशीन धान की खेत जोत रही थी। जैसे ही गांव वालों को जानकारी मिली, भारी संख्या में लोग लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और मशीनों पर हमला बोल दिया। किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, प्लास्टिक की कुर्सियां तोड़ दींऔर चेनारी-शिवसागर पथ पर टायर जलाकर सउ़क जाम कर दिया।

    घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स मौके पर पहुंची। कुछ देर बाद एसडीपीओ सासाराम दिलीप कुमार भी दल-बल के साथ पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। इस बीच आक्रोशित किसान घटनास्थल छोड़कर गांव की ओर भाग गए।

    पीएनसी कंपनी के एलाइनमेंट अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को पुलिस की मौजूदगी में शांतिपूर्ण ढंग से काम हुआ था, लेकिन बुधवार को अचानक ग्रामीणों ने हमला बोल दिया, जिसमें दो चालक घायल हो गए। कहा कि वरीय अधिकारी से बात कर अराजकता फैलाने वाले किसानों के खिलाफ प्राथमिकी कराई जाएगी। चेनारी प्रखंड में भारतमाला परियोजना के तहत 387 किसानों की भूमि अधिग्रहित की गई है, जिसमें से लगभग 100 किसानों को भुगतान हो चुका है। इनमें से भी करीब 20 किसानों ने मुआवजा मिलने के बावजूद खेती कर रखी है।

    वहीं, 270 किसान अब भी जमीन पर खेती कर रहे हैं। इस संबंध में सीओ पूजा शर्मा ने बताया कि झड़प के दौरान कुछ देर के लिए काम बाधित रहा, लेकिन अब पुलिस सुरक्षा में कार्य शांतिपूर्वक जारी है।

    थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि कुछ किसानों ने सड़क पर टायर जलाकर विरोध किया था। अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, आवेदन मिलते ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।