Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रसिद्ध महादेव खोह व रोहितेश्वर धाम में उमड़े श्रद्धालु

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 08 Aug 2017 03:02 AM (IST)

    श्रावण पूर्णिमा व अंतिम सोमवारी के अवसर पर प्रसिद्ध महादेव खोह स्थित प्राचीन शिव मंदिर

    प्रसिद्ध महादेव खोह व रोहितेश्वर धाम में उमड़े श्रद्धालु

    रोहतास। श्रावण पूर्णिमा व अंतिम सोमवारी के अवसर पर प्रसिद्ध महादेव खोह स्थित प्राचीन शिव मंदिर तथा कैमूर पहाड़ी स्थित रोहितेश्वर धाम मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़ तथा झारखंड से आए हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा की पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया। वहीं सुख समृद्धि की कामना के लिए मन्नतें भी मांगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हजारों श्रद्धालु सोन नदी पारकर जलाभिषेक किए महादेवखोह सेवा समिति द्वारा आने वाले श्रद्धालुओं की देखरेख की गई। उत्तम तपस्वी आश्रम महादेव खोह में स्थित तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत महादेव खोह के संचालक श्रीकरुणा नंदजी साधु बाबा द्वारा श्रावण पूर्णिमा महोत्सव का शुरुआत किया। प्राचीन शिव¨लग में पूजा के साथ जय शिव शंकर, जय भोले के नारों के साथ श्रद्धालु रोहितेश्चर धाम की ओर प्रस्थान किए। राजन पांडेय, बैरिस्टर, शिवकुमार शर्मा, सुधीर गुप्ता, रवि पांडेय, जीत पाठक, मनोज दुबे, कृष्णा गुप्ता, देवेश गुप्ता, सिपाही यादव, अखिलेश दूबे, देवकुमार गुप्ता, शिवपूजन शर्मा, अमरेश कुमार मिश्र, विद्याधर चौबे आदि द्वारा शिव जागरण कार्यक्रम भी किया गया। कार्यक्रम में श्याम सूत सिन्हा, राधा सूत सिन्हा ने व्यवस्था संभाली। बौलिया, दरानगर, भदारा, बांदू, शाहपुर, ¨सहपुर पटखौलिया सहित अन्य गांव के लोग उपस्थित थे। वहीं रोहितेश्वर धाम स्थित चौरासन मंदिर में पूजा अर्चना के लिए सुबह से ही तांता लगा रहा। दुर्गम पहाड़ी रास्ते से चलकर श्रद्धालु बाबा रोहितेश्वर के दर्शन के लिए दूरदराज से पहुंच भोलेनाथ को जलाभिषेक किए। हर-हर महादेव व ओम नम: शिवाय के जयकारों से पूरा कैमूर पहाड़ी गुंजायमान हो उठा। ¨हदू जागृति मंच के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए लंगर तथा मेडिकल कैंप व बजरंग दल के द्वारा पेयजल व गाड़ी पार्किग की व्यवस्था की गई थी। मंदिर के अध्यक्ष कृष्णा यादव ने बताया कि समिति के लोगों के द्वारा श्रद्धालुओं को परेशानी न हो, इसका ध्यान रखा गया। सुनील कुमार आला, रघुवीर प्रसाद, कमला प्रसाद, रामचंद्र प्रसाद, लालचंद ¨सह, सुनील प्रसाद समेत कई सेवा सदस्यों ने मेले की विधि व्यवस्था लगे रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रोहितेश्वर धाम के द्वारा किया गया है। जिसका शुभारंभ चेनारी विधायक ललन पासवान के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत गायिका खुशबू शर्मा ने की। कलकार अनुप राज, आकाश, अनमोल, धनंजंय अलबेला, अनु पांडेय अपनी गायिकी से मेले में श्रद्धालुओं को बांधे रखा। कार्यक्रम का आयोजन बकनौरा के अनिल ¨सह, श्रवण गुप्ता, रामू गुप्ता, महेंद्र ¨सह यादव, शशिकांत शर्मा के द्वारा आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि चेनारी विधायक के साथ अजय गुप्ता, सतीश गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।

    comedy show banner
    comedy show banner