शीघ्र ही दौड़ेगी आरा-सासाराम रेलखंड पर इलेक्ट्रिक इंजन
रोहतास। आरा से बिक्रमगंज तक रेलवे विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है। उप मुख्य विद्युत अभियंता शे
रोहतास। आरा से बिक्रमगंज तक रेलवे विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है। उप मुख्य विद्युत अभियंता शेषनाथ राय ने बताया कि मुख्य परियोजना प्रबंधक अभय कुमार चौधरी के नेतृत्व में आरा से बिक्रमगंज रेलखंड पर इलेक्ट्रिक इंजन का ट्रायल सफलतापूर्वक किया गया। इस रेलखंड पर 80 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से विद्युत इंजन दौड़ी। श्री चौधरी के नेतृत्व में रेल विद्युतीकरण के अभियंताओं की टीम के सतत प्रयास के कारण इस रेलखंड पर विद्युतीकरण का कार्य निर्धारित समय के अंदर पूरा कर लिया गया। अब इस रेलखंड पर सीआरएस हो जाने के बाद आरा व सासाराम से विभिन्न क्षेत्रों के लिए विद्युत इंजन से परिचालन शुरू हो जाएगा। इससे डीजल की बचत तो होगी ही पर्यावरण की ²ष्टि से भी लाभदायक होगा।
मौके पर वरिष्ठ अनुभाग अभियंता प्रभारी वायुनंदन मिश्रा, सत्येंद्र पांडेय, अमित शर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर शंकर नायक, सहायक मैनेजर शुभम कुमार, अभियंता सुमित कुमार आदि थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।