Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के काराकाट में आठ किलो गांजा बरामद, पटना आ रही बस से तस्कर किया गया गिरफ्तार

    एनएच 120 ए स्थित बहुआरा काली मंदिर के समीप सघन वाहन जांच की जा रही थी। एक बस को रुकने का इशारा किया गया तो बस पर बैठा एक व्यक्ति अपनी पीठ पर लदे पिठू बैग एवं हाथ में लिए झोले को लेकर गेट की ओर तेजी से बढ़ने लगा। जांच में उसके पास से गांजा मिला।

    By Parth Sarthi Pandey Edited By: Akshay Pandey Updated: Tue, 10 Jun 2025 12:54 PM (IST)
    Hero Image
    गांजा तस्कर के साथ प्रेसवार्ता में बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय। जागरण।

    संवाद सहयोगी, (बिक्रमगंज) रोहतास। काराकाट पुलिस ने आठ किलो गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर डेहरी से पटना जाने वाली एक बस से की गई। बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि एनएच 120 ए स्थित बहुआरा काली मंदिर के समीप सघन वाहन जांच की जा रही थी।  इसी दौरान नासरीगंज की तरफ से आने वाली एक बस को रुकने का इशारा किया गया, तो बस पर बैठा एक व्यक्ति अपनी पीठ पर लदे पिठू बैग एवं हाथ में लिए झोले को लेकर गेट की ओर तेजी से बढ़ने लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शक होने पर उसे सशस्त्र बल के सहयोग से रोका गया। पूछने पर उसने अपना नाम भोजपुर जिला निवासी स्व शिव कुमार प्रसाद का पुत्र गुप्तेश्वर प्रसाद उम्र 58 वर्ष बताया। उसके बैग और झोले की तलाशी एनडीपीएस एक्ट के तहत काराकाट के सीओ डॉ. रितेश कुमार के समक्ष की गई, तो बैग से 5 बंडल एवं झोले से 3 बंडल कुल 8 बंडल गांजा बरामद किया गया। इसका वजन कुल 7 किलो 900 ग्राम था।

    उसके पास से एक मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस ने इस मामले में काराकाट थाना काण्ड सं 300/25 दिनांक 09.06.25 धारा 20 (बी) (8) एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। एसडीपीओ ने बताया कि इस गिरोह के अन्य लोगों के बारे में जानकारी लेने का प्रयास पुलिस कर रही है। 

    गिरफ्तार गुप्तेश्वर प्रसाद उदवन्तनगर थाना काण्ड संख्या-140/23, धारा-342/307 भादवि का अभियुक्त है। छापेमारी दल में काराकाट थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार, काराकाट सीओ डॉ. रितेश कुमार, पुअनि रोहित कुमार, पुअनि संजय कुमार ठाकुर, सिपाही रोहन राज शामिल रहे।