Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tourist Place: दुर्गावती जलाशय में बोट हाउस का शुभारंभ, पर्यटकों को मिलेगा थ्री-स्टार होटल जैसा अनुभव

    रोहतास जिले के चेनारी में दुर्गावती जलाशय में दो नए बोट हाउस का उद्घाटन किया गया है। पर्यावरण मंत्री सुनील कुमार ने इस परियोजना को पर्यटन के लिए महत्वपूर्ण बताया है। इन बोट हाउस में थ्री-स्टार होटल जैसी सुविधाएं हैं। पर्यटकों को सुरक्षा प्रदान की जाएगी और स्थानीय लोगों को Tourist Place से रोजगार मिलेगा।

    By brajesh pathak Edited By: Krishna Parihar Updated: Sun, 24 Aug 2025 08:10 PM (IST)
    Hero Image
    दुर्गावती जलाशय में पर्यटकों के लिए बोट हाउस का शुभारंभ

    संवाद सूत्र, जागरण, चेनारी (रोहतास)। कैमूर की मनमोहक वादियों और दुर्गावती जलाशय के नीले पानी में अब पर्यटक बोट हाउस की सैर का आनंद ले सकेंगे। रविवार को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने दो करोड़ 71 लाख रुपये की लागत से तैयार किए गए दो अत्याधुनिक बोट हाउस का उद्घाटन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल Tourist Place के लिए मील का पत्थर साबित होगी बल्कि यहां की प्राकृतिक धरोहर को नई पहचान भी दिलाएगी। वन विभाग द्वारा तैयार किए गए ये बोट हाउस बेहद सुंदर और सुसज्जित ढंग से बनाए गए हैं। इनमें थ्री-स्टार होटल जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

    अंदर सोफा, आरामदायक पलंग, एलईडी टीवी, सुसज्जित बाथरूम, किचन और डाइनिंग रूम की व्यवस्था की गई है। साथ ही एक तरफ बालकनी बनाई गई है, जहां बैठकर पर्यटक जलाशय की लहरों और आसपास फैली हरियाली का नजारा कर सकेंगे।

    प्रत्येक बोट हाउस में एक साथ छह से सात पर्यटक सैर कर सकते हैं, जबकि संचालन और सुरक्षा के लिए वन विभाग की ओर से प्रशिक्षित चालक और गार्ड की तैनाती की गई है।

    बड़े पर्यटन स्थलों में हुआ शामिल 

    मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि देश के कई बड़े पर्यटन स्थलों पर हाउसबोट की व्यवस्था है और उसी तर्ज पर अब दुर्गावती जलाशय में भी यह सुविधा दी गई है। उन्होंने कहा कि जुलाई से दिसंबर तक वर्षा ऋतु के दौरान तथा सप्ताहांत पर यहां बड़ी संख्या में सैलानी अपने परिवार के साथ घूमने आते हैं।

    वहीं सावन महीने में गुप्ताधाम जाने वाले लाखों श्रद्धालु भी इसी मार्ग से गुजरते हैं। ऐसे में बोट हाउस न केवल पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा बल्कि स्थानीय लोगों को भी रोजगार और आजीविका के अवसर देगा।हाउसबोट की खासियत यह भी है कि इसे सैलानी रातभर के लिए भी बुक कर सकते हैं।

    रात में झील के बीच से पहाड़ियों की छटा, चांदनी का प्रतिबिंब और आसपास की झीलों व झरनों का दृश्य पर्यटकों के लिए अविस्मरणीय अनुभव होगा। मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि दुर्गावती जलाशय और गुप्ताधाम क्षेत्र को धार्मिक व प्राकृतिक पर्यटन के एक बड़े केंद्र के रूप में विकसित किया जाए।

    हाउस बोट के शुभारंभ के मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और अधिकारी मौजूद थे। उद्घाटन के साथ ही जलाशय में उतरे बोट हाउस पर्यटकों के बीच चर्चा का विषय बने रहे और लोगों ने कहा कि इस नई पहल से न केवल दुर्गावती डैम बल्कि पूरा रोहतास जिला पर्यटन मानचित्र पर नई पहचान बनाएगा।

    इस संबंध में रेंजर अभय कुमार ने बताया कि फिलहाल हाउसबोट की यात्रा के लिए शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर जल्द ही किराया तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।

    यह भी पढ़ें- Rohtas News: गुप्ता धाम को मिलेगी नई पहचान, मंत्री ने किया 14.91 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास