नो-एंट्री में घुसे डंपर ने SDPO की गाड़ी को मारी टक्कर, अधिकारी बाल-बाल बचे; ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल
सासाराम में नो-एंट्री के समय में एक डंपर ने SDPO की गाड़ी को टक्कर मार दी, जिसमें अधिकारी बाल-बाल बचे। स्थानीय लोगों ने भारी वाहनों के शहर में प्रवेश ...और पढ़ें

रोहतास सड़क हादसा
जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। सासाराम नगर थाना क्षेत्र के करहगर मोड़ के पास नो-एंट्री की समय सीमा में एक तेज रफ़्तार डंपर ने सासाराम डीएसपी-2 कुमार वैभव की सरकारी स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर में वाहन क्षतिग्रस्त हुआ, हालांकि अधिकारी बाल-बाल बच गए। एसडीपीओ के अंगरक्षकों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डंफर को मौके से जब्त कर लिया है।
भारी वाहनों का शहर में बेधड़क प्रवेश
स्थानीय लोगों के अनुसार, नो-एंट्री लागू होने के बावजूद भारी वाहनों का शहर में बेधड़क प्रवेश आम बात हो गई है। ट्रैफिक थाने की लापरवाही और तैनात अधिकारियों की उदासीनता लगातार सवालों के घेरे में है।
शहर के लोगों का कहना है कि नो-एंट्री का सख्ती से पालन नहीं हो रहा है। जिसके कारण आए दिन ऐसी समस्या बनी रहती है।कई लोग यह भी आरोप लगाते हैं कि ट्रैफिक डीएसपी शिकायत पर फोन उठाना भी जरूरी नहीं समझते।
घटना ने सासाराम की बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था को फिर कटघरे में खड़ा कर दिया है। लोगों ने त्वरित समीक्षा और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।