Bihar Teacher News: फर्जी हाजिरी के खेल में फंसे रोहतास के 6 शिक्षक, DEO ने लिया एक्शन
रोहतास जिले में ई-शिक्षा कोष ऐप पर गलत तरीके से उपस्थिति दर्ज कराने के मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सूर्यपुरा प्रखंड के छह शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है। जांच में पाया गया कि इन शिक्षकों ने विद्यालय में उपस्थित हुए बिना ही ऐप पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

संवाद सूत्र, सूर्यपूरा (रोहतास)। प्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए ई-शिक्षा कोष एप पर उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य है। शिक्षा विभाग ने पारदर्शिता और अनुशासित शिक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए एप के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थित दर्ज कराने का फैसला किया है। इसके बाद भी शिक्षकों द्वारा इसमें गड़बड़ी की जाती है।
गलत तरीके से उपस्थिति बना रहे थे शिक्षक
हाल ही में रोहतास से ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां ई-शिक्षा कोष एप पर गलत तरीके से उपस्थिति बनाने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रखंड क्षेत्र के आधे दर्जन शिक्षक व विशिष्ट शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग की है।
बीईओ मनोज कुमार के अनुसार डीईओ के ज्ञापांक में वर्णित ई-शिक्षा कोष एप पर शिक्षकों के प्रतिदिन विद्यालय पहुंचने एवं विद्यालय से प्रस्थान का दर्ज किए जाने वाले समय व मोबाइल कैमरे द्वारा प्रविष्टि फोटो की जांच के क्रम में पाया गया कि उनके द्वारा कई कार्य दिवस को विद्यालय में बिना उपस्थिति के ही फर्जी ढंग से ड्यूटी दर्शाई गई है।
कई दिवसों को बिना मार्ग आउट किए निर्धारित विद्यालय अवधि के पूर्व ही कई शिक्षक गायब हो जा रहे हैं। विभाग द्वारा इस एप पर उपस्थिति जांच करने पर इसका बड़े पैमाने पर खुलासा हुआ है। जिसके बाद उपस्थित में फर्जीवाड़ा करने वाले शिक्षकों के खिलाफ जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एक्शन लिया है।
इन शिक्षकों से मांगा गया स्पष्टीकरण
प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नारायणपुर के शिक्षक अयोध्या सिंह तथा विशिष्ट अध्यापिका उषा कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारुण की विशिष्ट अध्यापिका पूजा कुमारी, चारु कश्यप, विशिष्ट शिक्षक लक्ष्मण सिंह व उपेंद्र सिंह से स्पष्टीकरण की मांग की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।