Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोचिंग से लौट रही छात्रा से दुष्कर्म के बाद हत्या, शादी न होने से परेशान दिव्यांग ने घटना को दिया अंजाम

    Updated: Sun, 14 Dec 2025 07:43 PM (IST)

    रोहतास जिले के नासरीगंज में कोचिंग से लौट रही छात्रा के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में पुलिस ने उपेंद्र राम नामक एक दिव्यांग मजदूर को गिरफ्तार किय ...और पढ़ें

    Hero Image

    छात्रा से दुष्कर्म के बाद हत्या

    संवाद सूत्र, नासरीगंज(रोहतास)। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में कोचिंग से लौट रही छात्रा का दुष्कर्म के बाद हत्या करने की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। आरोपित उपेंद्र राम पेशे से मजदूर व दिव्यांग है। 

    पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कपड़े व अन्य सामान भी जब्त कर लिए हैं। एसपी रौशन कुमार ने रविवार को नासरीगंज थाने में प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी।

    40 साल के आरोपी को किया गिरफ्तार

    एसपी ने बताया कि बिक्रमगंज एएसपी संकेत कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने डीआइयू व एफएसएल की टीम के सहयोग से आरोपित की पहचान सुनिश्चित कर पाई। जांच के क्रम में ज्ञात हुआ कि उपेंद्र राम 40 वर्ष ने इस घटना को अंजाम दिया है। उसकी गिरफ्तारी भी की जा चुकी है। उसने स्वीकारोक्ति बयान में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी ने बताया कि घटना की शाम अपने कोचिंग से पढ़कर छात्रा अपने भाई को लेने पास के ही एक अन्य कोचिंग की तरफ जा रही थी। उसी बीच पतली सी गली में पहले से घात लगाए उपेंद्र ने छात्रा को पकड़कर दुष्कर्म किया और गला दबाकर हत्या कर दी। सड़क पर शव रखकर गांव वालों को बच्ची के अचेतावस्था में पड़े होने की जानकारी भी दी। 

    आरोपी पेश में मजदूर और दिव्यांग

    एसपी ने बताया कि वह पेशे से मजदूर व दिव्यांग भी है। इस जघन्य अपराध का साक्ष्य मिटाने के लिए उसने उसी रात अपने कपड़े भी धोए। उसके चेहरे पर नाखून के निशान मिले हैं जिससे यह प्रतीत होता है कि उक्त कुकृत्य को रोकने के लिए छात्रा ने काफी संघर्ष किया था। 

    शादी ने होने से रहता था परेशान

    जांच में ज्ञात हुआ कि उसकी शादी अभी नहीं हुई है जिसको लेकर वह बराबर कुंठित रहता था। उसके कपड़े आदि सामान जांच के लिए टीम के द्वारा जब्त किया गया है। ज्ञात हो कि 11 दिसंबर की रात कोचिंग से घर लौट रही छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। घटना के तीन दिनों के अंदर पुलिस ने इसका उद्भेदन कर लिया।

    मौके पर एएसपी संकेत कुमार, थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, अंचल इंस्पेक्टर कुणाल कृष्ण, अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, डीआईयू प्रभारी राहुल कुमार, एएसआई शबनम कुमारी, भूषण पासवान, रूपम कुमारी, पीएसआई राहुल कुमार समेत अन्य थे।