नेटवर्क की समस्या को ले बंद है दिनारा उप डाकघर
नेटवर्क सेवा बंद होने के कारण विगत एक सप्ताह से दिनारा डाकघर बंद है। होली जैसे महापर्व के समय एक ...और पढ़ें

नेटवर्क सेवा बंद होने के कारण विगत एक सप्ताह से दिनारा डाकघर बंद है। होली जैसे महापर्व के समय एक सप्ताह से डाकघर का कार्य ठप होने से उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पैसा निकलने के लिए बार बार डाकघर दौड़ रहे लोग आये दिन डाककर्मियों से उलझ जाते हैं।
इस संबंध में पोस्टमास्टर मिथिलेश सिंह ने बताया कि दिनारा डाकघर मे बीएसएनएल सेवा बंद होने के बाद से विगत ढाई साल से एयरटेल थ्रीजी मोडेम से चल रहा था लेकिन विगत एक सप्ताह से एयरटेल सेवा भी बंद कर दिया है, जिसके चलते डाकघर का कार्य बाधित हो गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उच्च पदाधिकारियों के पास लगातार शिकायत की जा रही है लेकिन अभी तक कोई समुचित व्यवस्था नही की जा सकी है। दिनारा डाकघर में नेटवर्क सेवा बंद होने के कारण इससे संबद्ध सभी 13 शाखा डाकघरों के कार्य भी बाधित हो रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।