Sasaram News: CO ऑफिस का डाटा ऑपरेटर दाखिल-खारिज के एवज में ले रहा था रिश्वत, निगरानी टीम ने रंगे हाथ दबोचा
सासाराम में निगरानी टीम ने सीओ कार्यालय के डाटा ऑपरेटर आकाश कुमार दास को 1.10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। दाखिल-खारिज के एक मामले में रिश्वत मांगने की शिकायत मिलने पर निगरानी विभाग के डीएसपी अमरेंद्र कुमार विद्यार्थी और डीएल श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की। आरोपी पंकज कुमार से रिश्वत ले रहा था।

जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। सासाराम सीओ कार्यालय के डाटा ऑपरेटर आकाश कुमार दास को निगरानी विभाग की टीम ने शनिवार को अंचल कार्यालय में 1.10 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
निगरानी विभाग के डीएसपी अमरेंद्र कुमार विद्यार्थी और डीएल श्रीवास्तव के नेतृत्व में आई टीम ने यह कारवाई की है।
दाखिल खारिज के एक मामले में शहर के प्रतापगंज निवासी पंकज कुमार से रिश्वत लेने के दौरान रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
इस मामले में मांगी गई थी रिश्वत
डीएसपी ने बताया कि डीसीएलआर सासाराम के द्वारा दाखिल खारिज के एक मामले में पारित आदेश का अनुपालन करने के लिए 1.10 लाख रुपए रिश्वत मांगी गई थी।
इसके संबंध में निगरानी थाना पटना में प्रतापगंज निवासी पंकज कुमार ने परिवाद दर्ज कराया था। इसी मामले में कार्रवाई हुई है। निगरानी टीम रिश्वतखोर डाटा ऑपरेटर को गिरफ्तार करने के बाद पटना के लिए रवाना हो गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।