नागपंचमी पर बक्स बाबा की पूजा के लिए उमड़े श्रद्धालु
काव नदी तट स्थित बक्स बाबा मंदिर में मंगलवार को नागपंचमी के अवसर पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। ...और पढ़ें

नागपंचमी पर बक्स बाबा की पूजा के लिए उमड़े श्रद्धालु
संवाद सूत्र, राजपुर (रोहतास) : काव नदी तट स्थित बक्स बाबा मंदिर में मंगलवार को नागपंचमी के अवसर पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। दर्शन पूजन को ले मंदिर परिसर में जुटी भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस प्रशासन तथा पूजा कमेटी के सदस्यों को मशक्कत करनी पड़ी। बक्स बाबा पूजा कमेटी द्वारा सुबह छह बजे पूजा-अर्चना करने के बाद मंदिर का कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। इसके बाद बक्स बाबा अर्थात नाग देवता को लावा दूध चढ़ाने का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर शाम तक चलता रहा। क्षेत्र के अलावा यूपी व झारखंड से आए श्रद्धालुओं ने भी नाग देवता को लावा व दूध चढ़ा मन्नत मांगी। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से आए मनोज सिन्हा के अनुसार 1995 में उनके लड़के को सर्प काट दिया था, जिसे लेकर यहां आए थे। लड़का चंगा हो गया। तब से हर वर्ष नागपंचमी के मौके पर यहां आते हैं। झारखंड के पलामू से आए उमेश उरांव ने कहा वे लगातार वर्ष 2000 से आ रहे हैं। उनकी पत्नी को बक्स बाबा की कृपा से ही जीवन मिला है। यहां का लावा दूध ले जाकर घर में छिट देते हैं।
कोरोना संक्रमण के कारण दो वर्ष बाद लगे मेले में लोगों ने जलेबी व मिठाई की जमकर खरीदारी की। बच्चों ने चरखे का भरपूर लुत्फ उठाया। थानाध्यक्ष उमेश कुमार दल बल के साथ मंदिर परिसर,मेला क्षेत्र तथा चौक पर भ्रमण करते रहे। इस दौरान पुलिस की लाख चौकसी के बाद भी उचक्के अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। तीन महिलाओं के गले से मंगलसूत्र व सोने की चेन उड़ा लिए। व्यवस्था में सीओ राघवेंद्र दयाल, जिला पार्षद रेशमा पटेल, प्रमुख कुंती कुंअर, मुखिया रंजू देवी, व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, समाजसेवी सतीश कुमार सिंह, चंदन कुमार, अभिषेक तिवारी, पैक्स अध्यक्ष शोभनाथ गुप्ता समेत अन्य सक्रिय रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।