Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मस्जिद के समीप बम विस्फोट, एक घायल

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 03 Nov 2019 05:33 PM (IST)

    पेज तीन की लीड फोटो -9 - विस्फोट से कुछ देर के लिए दहल उठा मोचीटोला का इलाका -बम बनाने के साम

    मस्जिद के समीप बम विस्फोट, एक घायल

    पेज तीन की लीड

    फोटो -9

    - विस्फोट से कुछ देर के लिए दहल उठा मोचीटोला का इलाका

    -बम बनाने के सामान व अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद जागरण संवाददाता,सासाराम:रोहतास। नगर थाना क्षेत्र के मोची टोला में रविवार की सुबह मस्जिद के समीप बम विस्फोट होने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। बम विस्फोट की आवाज से पूरा इलाका कुछ देर के थर्रा उठा। आसपास के लोग कुछ देर के लिए समझ नहीं पाए कि आवाज कहां से आई। बम विस्फोट के दौरान मस्जिद परिसर में उपस्थित 48 वर्षीय मुहम्मद सेराज बुरी तरह से घायल हो गया। उसके दोनों हाथ गले के निचले हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीएम राज कुमार गुप्ता और एएसपी हृदयकांत नगर थाना की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के बाद मस्जिद के पास रहने वाले मोहम्मद वकील के घर से जख्मी को बरामद कर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सदर एसडीएम ने बताया कि मुहम्मद वकील के घर के पास विस्फोट हुई है। यहां बम कहां से आया फिलहाल इसकी जांच हो रही है। सेराज का इलाज अभी चल रहा है, तथा वह बयान देने की स्थिति में फिलहाल नहीं है। एएसपी ने बताया कि परिसर से बम बनाने में प्रयुक्त होने वाली रस्सी समेत कई अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं बम बनाने की कवायद के दौरान तो विस्फोट नहीं हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताते चलें कि लगभग दो वर्ष पहले शिवघाट से बम और हथियार के साथ तीन लोग गिरफ्तार हुए थे। स्थानीय लोगों के अनुसार मोची टोला और सब्जी सराय इलाके में बम विस्फोट होने की यह पहली घटना नहीं है। एक दशक पहले भी इस मोहल्ले के एक घर में बम विस्फोट हुआ था।