Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचायत चुनाव : काराकाट प्रखंड के अधिकांश पंचायतों में नए मुखिया

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 10 Oct 2021 10:11 PM (IST)

    रोहतास तीसरे चरण के लिए काराकाट प्रखंड की मतगणना रविवार को बाजार समिति सासाराम मे

    Hero Image
    पंचायत चुनाव : काराकाट प्रखंड के अधिकांश पंचायतों में नए मुखिया

    रोहतास : तीसरे चरण के लिए काराकाट प्रखंड की मतगणना रविवार को बाजार समिति सासाराम में हुई, जहां अधिकांश पंचायतों में नए मुखिया ने जीत हासिल की। जयश्री पंचायत में ज्योति देवी को तीसरी बार जीत मिली है। इस दौरान मतगणना केंद्र पर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भीड़ सुबह से शाम तक जमा रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाम सात बजे तक आए अधिकांश पंचायतों के चुनाव परिणाम में नौ मुखिया पहली बार चुनाव जीते। चार मुखिया को जनता ने दोबारा सेवा करने का मौका दिया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मतगणना पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। मुंजी पंचायत से मुखिया पद के लिए अजय सिंह, काराकाट पंचायत से मुखिया पद के लिए योगेंद्र सिंह, गम्हरियां पंचायत से मुखिया अमृता कुमारी देवी, मानिक परासी से मुखिया बसंती देवी, दनवार से चिता देवी, अमौना से सुनैना देवी, सकला से रेशमी देवी, सोनबर्षा से राजीव रंजन सिंह, किरहीं से धर्मेंद्र साह ने पहली बार मुखिया पद के लिए जीत दर्ज की है। मोथा पंचायत से मुखिया पद पर अंजू देवी, बेनसागर पंचायत से अनिल कुमार सिंह , अमरथा पंचायत से विजय सिंह, चिकसिल से सिधारी राजभर ने दूसरी बार जीत हासिल की है। जयश्री पंचायत से ज्योति देवी को तीसरी बार मुखिया पद के लिए जीत मिली है। जिला परिषद 22 से आभा देवी दूसरी जीती हैं। जिला परिषद 23 के लिए उमेश सिंह पहली बार जीत दर्ज की है। प्रखंड काराकाट पद- मुखिया

    1. पंचायत -मुंजी

    अजय प्रताप सिंह- 1977 मत (विजयी प्रत्याशी)

    सूरत सिंह-1862 मत ( निकटतम प्रतिद्वंदी ) 2. पंचायत-काराकाट योगेंद्र सिंह-1267 मत (विजेता)

    रेणु देवी-620 मत ( निकटतम प्रतिद्वंदी ) 3. पंचायत-मोथा अंजू देवी-1121 मत (विजेता)

    अनु कुमारी देवी-983 मत ( निकटतम प्रतिद्वंदी ) 4. पंचायत-जयश्री ज्योति देवी-1228 मत (विजेता)

    टिकू कुमार सिंह-1009 मत ( निकटतम प्रतिद्वंदी ) 5. पंचायत-बेनसगर अनिल कुमार सिंह-1664 मत (विजेता)

    संजय कुमार सिंह-1124 मत ( निकटतम प्रतिद्वंदी ) 6. पंचायत- अमरथा विजय कुमार-1206 मत (विजेता)

    कमेंद्र सिंह-987 मत ( निकटतम प्रतिद्वंदी ) 7. पंचायत-गम्हरिया

    अमृता कुमारी-1358 मत (विजेता)

    अनिता देवी-1071 मत ( निकटतम प्रतिद्वंदी ) 8. पंचायत-मानिक परासी बसंती देवी-734 मत (विजेता)

    रीना गुप्ता-707 मत ( निकटतम प्रतिद्वंदी ) 9. पंचायत -दनवार चिता देवी 3101 मत (विजेता)

    सीमा देवी 2464 मत ( निकटतम प्रतिद्वंदी ) 10. पंचायत -अमौना सुनैना देवी 1549 मत (विजेता)

    पुनम देवी 1209 मत ( निकटतम प्रतिद्वंदी ) 11. पंचायत -किरहीं धर्मेन्द्र साह 1713 मत (विजेता)

    मनोज कुमार 1482 मत ( निकटतम प्रतिद्वंदी ) 12. पंचायत -चिकसील सिधारी राजवर 1952 मत (विजेता)

    हीरम राम 1352 मत ( निकटतम प्रतिद्वंदी ) 13. पंचायत -सकला रेश्मी देवी 1215 मत (विजेता)

    धर्मेन्द्र कुमार 1027 मत ( निकटतम प्रतिद्वंदी ) 14. पंचायत -सोनवर्षा राजीव रंजन सिंह 2836 मत (विजेता)

    अवधेश प्रसाद सिंह 1817 मत ( निकटतम प्रतिद्वंदी ) जिला परिषद् पद के लिए विजयी उम्मीदवार

    प्रखंड-काराकाट पद-जिला परिषद संख्या 22

    अभा देवी-9139 मत (विजेता)

    रंजन कुमार सिंह-5267 मत ( निकटतम प्रतिद्वंदी ) पद-जिला परिषद संख्या 23

    उमेश कुमार सिंह 5079 मत (विजेता)

    शतिष चन्द्र 4930 मत ( निकटतम प्रतिद्वंदी )