Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: रोहतास में कोरोना संक्रमित 10 वर्षीय बच्ची की मौत से हड़कंप, अलर्ट मो़ड पर स्वास्थ्य विभाग

    Updated: Sat, 30 Dec 2023 08:37 PM (IST)

    बिहार में सासाराम के नारायण मेडिकल कॉलेज में चार दिन पूर्व जांच में कोरोना संक्रमित पाई गई 10 वर्षीय बच्ची की उपचार के दौरान मौत हो गई। सिविल सर्जन डॉ. केएन तिवारी ने इसकी पुष्टि की है। बच्ची की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। वहीं राज्य में पांच अन्य कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में है।

    Hero Image
    अलर्ट पर बिहार का स्वास्थ्य विभाग। ( संकेत के लिए प्रयोग फोटो)

    जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। बिहार के सासाराम में नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जमुहार) में चार दिन पूर्व जांच में कोरोना संक्रमित पाई गई 10 वर्षीय बच्ची की उपचार के दौरान मौत हो गई।

    सिविल सर्जन डॉ. केएन तिवारी ने इसकी पुष्टि की है। बच्ची की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। वहीं राज्य में पांच अन्य कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में है।

    चार दिन पहले मिला था कोरोना का लक्षण

    सिविल सर्जन ने बताया कि चार दिन पूर्व सैंपल जांच में एक बच्ची में कोरोना का लक्षण पाया गया था। बच्ची नोखा थाना क्षेत्र की रहने वाली थी।

    उसे उपचार के लिए नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार की रात उसकी मौत हो गई। उसके सैंपल को जांच के लिए पटना भेजा गया है, ताकि नए वैरिएंट जेएन .1 की पुष्टि हो सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना से निपटने के लिए क्या है व्यवस्था ?

    उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में 42 बेड का नया कोविड वार्ड बनकर तैयार है। सभी बेड तक आक्सीजन आपूर्ति के लिए पाइप बिछाने का कार्य अंतिम दौर में है।

    मौसम को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। मास्क का उपयोग नियमित रूप से करने की अपील की गई है। बुखार, सर्दी व शरीर में दर्द होने पर तुरंत सदर अस्पताल में पहुंच कर जांच कराने की सलाह दी जा रही है।

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 में जातिगत गणना पर खेला करेंगे Nitish Kumar, इस मुद्दे पर भी बना रहे बड़ा गेम प्लान

    Bihar Politics: 'मैंने तो डेढ़ महीने पहले ही...' Lalan Singh ने JDU विधायकों को तोड़ तेजस्वी को CM बनाने पर कह दी बड़ी बात

    Lok Sabha Election 2024 में किन सीटों से ताल ठोंकती नजर आएगी कांग्रेस? पार्टी आलाकमान ने बिहार के नेताओं दिया खास निर्देश