रोहतास में कंटेनर और ऑटो के बीच टक्कर, एक की मौत; तीन जख्मी
घरवासडीह गांव के समीप बरडीहां-सिकडडी स्टेट हाईवे पर भूसा लदे कंटेनर की सवारी से भरे एक ऑटो से टक्कर में एक की मौत हो गई। तीन लोगों का इलाज चल रहा है।

रोहतास में हादसे में एक की मौत हो गई। सांकेतिक तस्वीर।
संवाद सूत्र, नासरीगंज, रोहतास। कछवां थाना क्षेत्र के घरवासडीह गांव के समीप बरडीहां-सिकडडी स्टेट हाईवे पर सोमवार को तेज रफ्तार भूसा लदे कंटेनर ने सवारी से भरे एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पर सवार चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया।
वहीं तीन की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद सासाराम सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। मृतक 50 वर्षीय अखिलेश साव सवारी गांव के निवासी बताए जाते हैं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आटो पर सवार आधा दर्जन से अधिक लोग बिजली बिल जमा करने नासरीगंज विद्युत कार्यालय आ रहे थे, तभी घरवासडीह गांव के समीप विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे भूसा लदे कंटेनर ने सीधी टक्कर मार दी, जिससे आटो पलट जाने से चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन लोगों को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घायलों में सवारी निवासी लोमस तिवारी, सुरेश साव, सिधान राम शामिल हैं।
मृतक के पुत्र आटो चालक इलेक्शन साह ने बताया कि आटो अपने साइड से धीरे धीरे चल रहा था, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहा कंटेनर ने अपना साइड छोड़कर विपरीत दिशा में घुसकर आटो में सीधी टक्कर मार दिया। मेरे अलावा कुछ पीछे बैठे लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। मेरे पिता जी जिस साइड बैठे थे उसी साइड में कंटेनर ने टक्कर मारी, जिससे वे बुरी तरह जख्मी हो गए और अस्पताल लाने के क्रम में उनकी मृत्यु हो गई।
घटना के बाद चालक कंटेनर छोड़कर फरार होने में सफल रहा। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। थानाध्यक्ष पंकज पासवान ने बताया कि कंटेनर को जब्त कर लिया गया है। शव को स्वजनों के साथ सदर अस्पताल भेज अंत्यपरीक्षण करा उन्हें सौंप दिया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।