रोहतास में 2 करोड़ की लागत से 19 सामुदायिक शौचालय का होगा निर्माण, टेंडर नोटिस जारी
रोहतास जिले के सासाराम नगर निगम क्षेत्र में 12 वार्डों में लगभग 2 करोड़ की लागत से 19 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण होगा। इसके लिए निविदा सूचना जारी की गई है जिसकी प्री-बिड बैठक 24 सितंबर को होगी। अधिकांश शौचालय अनुसूचित जाति बस्तियों और सार्वजनिक स्थलों पर बनाए जाएंगे। स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत किया है।

जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। नगर निगम क्षेत्र के 12 वार्डों में लगभग दो करोड़ की लागत से 19 सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराने की दिशा में पहल शुरु कर दी गई है।
सामुदायिक शौचालय निर्माण को लेकर टेंडर नोटिस जारी किया गया है। मेयर काजल कुमारी के अनुसार प्रत्येक सामुदायिक शौचालय के निर्माण पर 10.50 लाख रुपए की लागत आएगी।
टेंडर को लेकर प्री बीड बैठक आगामी 24 सितंबर को निगम कार्यालय में की जाएगी। टेंडर में भाग लेने वाले संवेदक अपना कागजात आगामी एक अक्टूबर तक वेबसाइट पर अपलोड करेंगे।
जारी अधिसूचना के अनुसार तीन अक्टूबर को निविदा खोली जाएगी। नगर आयुक्त विकास कुमार के अनुसार वार्ड संख्या एक में एक, वार्ड संख्या चार में एक, वार्ड संख्या छह में तीन, वार्ड संख्या आठ में एक, वार्ड संख्या 16 में दो, वार्ड संख्या 17 में दो, वार्ड संख्या 21 में एक, वार्ड संख्या 23 में एक, वार्ड संख्या 28 में दो, वार्ड संख्या 36 में एक, वार्ड संख्या 41 में एक व वार्ड संख्या 42 में दो सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जाएगा।
अधिकांश सामुदायिक शौचालय का निर्माण वार्ड की अजा बस्ती में कराया जाएगा। इसके अलावा सासाराम शहर के कचहरी पेट्रोल पंप के पास, प्रभाकर मोड़ रौजा रोड नंबर एक मोड़ पर, लालगंज नहर के पास, शेरशाह होटल फजलगंज के पास, गोल्डन पेट्रोल पंप के पास, प्रकाश पेट्रोल पंप के पास और बौलिया मोड़ के पास स्थित ट्रांसफार्मर के समीप सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा।
स्थानीय लोगों के अनुसार शहर में सामुदायिक शौचालय के निर्माण की पहल स्वागत योग्य है। यहां सामुदायिक शौचालय बनाने से सार्वजनिक स्वास्थ्य और पर्यावरण में सुधार होगा।
इससे ग्रामीण क्षेत्रों से जिला मुख्यालय में आने वाले लोगों, खासकर महिलाओं व बच्चों को काफी सुविधा होगी। भूमि और स्थान की कमी वाले स्लम एरिया में रहने वाले परिवारों को खुले में शौच की समस्या का समाधान होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।