Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेरशाह इंजीनियरिग कॉलेज भवन का सीएम आज करेंगे उदघाटन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 08 Aug 2020 06:08 AM (IST)

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को दर्जन भर विकास योजनाओं का उदघाटन करेंगे। जिसकी तैयारी जिला प्रशासन की तरफ से पूरी कर ली गई है। जिन योजनाओं का उदघाटन सीएम करेंगे उसमें करगहर के खरारी गांव के पास बने शेरशाह इंजीनियरिग कॉलेज सासाराम भवन भी शामिल है। इसके अलावा आइटीआइ भेलारी महिला आइटीआइ सासाराम वीवीपैट भंडार गृह

    शेरशाह इंजीनियरिग कॉलेज भवन का सीएम आज करेंगे उदघाटन

    रोहतास। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को दर्जन भर विकास योजनाओं का उदघाटन करेंगे। जिसकी तैयारी जिला प्रशासन की तरफ से पूरी कर ली गई है। जिन योजनाओं का उदघाटन सीएम करेंगे उसमें करगहर के खरारी गांव के पास बने शेरशाह इंजीनियरिग कॉलेज सासाराम भवन भी शामिल है। इसके अलावा आइटीआइ भेलारी, महिला आइटीआइ सासाराम, वीवीपैट भंडार गृह, सदभावना मंडप सासाराम, खाद्य आपूर्ति चेन प्रबंधन केंद्र, जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, आइटी सेंटर बिक्रमगंज, प्रखंड कार्यालय सह आवास रोहतास, नोखा के बरांव विशुनपुरा व नौहट्टा के रेहल में बने फुटबॉल स्टेडियम शामिल है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से शाम साढ़े चार बजे इन योजनाओं का उदघाटन करेंगे। मौके पर अधिकारियों के अलावा क्षेत्र से जुड़े विधायक, मंत्री व अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताते चले कि पांच वर्ष पूर्व सरकार द्वारा शेरशाह इंजीनियरिग कॉलेज खोलने की मंजूरी मिलने के बाद फिलहाल डेहरी स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान के कैंपस में यह संचालित होता था। जिला प्रशासन ने सबसे पहले शिवसागर प्रखंड के करूप गांव के पास कॉलेज के भवन निर्माण के लिए 12 एकड़ भूमि मुहैया कराई थी, लेकिन तकनीकी कारणों से पूर्व चयनित स्थल को रद करते हुए करगहर प्रखंड के खरारी गांव के पास सरकार ने भवन निर्माण बनाने का निर्णय लिया, जिसका शिलान्यास 19 नवंबर 2018 को मुख्यमंत्री ने किया था। लगभग पौने दो वर्ष में भवन बनकर तैयार हो गया। इंजीनियरिग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि 110 करोड़ की लागत से बने नये भवन का उदघाटन शनिवार को मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से करेंगे। कॉलेज प्रबंधन व भवन निर्माण विभाग की ओर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।उदघाटन के साथ ही इंजीनियरिग कॉलेज नए भवन में शिफ्ट हो जाएगा और वहां पर शिक्षण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। नौ एकड़ से अधिक भूमि में बने इस भवन में वर्गकक्ष से लेकर पुस्तकालय, प्रयोगशाला, बालक-बालिका छात्रावास, कर्मियों, शिक्षकों व अधिकारियों का आवास, खेल मैदान, ऑडोटोरियम समेत अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।