Sasaram News: बच्चे की अगवा कर की हत्या, शव पड़ोसी के घर के पास मिला... दो पक्षों में हुई मारपीट
रोहतास जिला के अगरेर थाना के अगरेर गांव में रविवार की रात एक बच्चे की अगवा कर हत्या कर दी गई और बच्चे का शव पड़ोसी के घर के समीप मिला। जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। मारपीट के क्रम में एक महिला की मौत की भी सूचना है। इस मामले को लेकर पुलिस ने जानकारी दी है।

जागरण संवाददाता, रोहतास। Child Dead Body Found Near Neighbor House: रोहतास जिला के अगरेर थाना के अगरेर गांव में रविवार की रात एक बच्चे की अगवा कर हत्या कर दी गई।
बच्चे का शव पड़ोसी के घर के समीप मिला। जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। मारपीट के क्रम में एक महिला की मौत की भी सूचना है।
मारपीट में महिला की मौत
एसपी विनीत कुमार ने बताया कि बच्चा देर शाम से घर से गायब था। उसका शव रात लगभग 10 बजे पड़ोसी के घर के पास मिला। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडे से मारपीट होने लगी।
मारपीट के क्रम में एक पक्ष की महिला की मौत हो गई है। सासाराम एसडीपीओ दिलीप कुमार घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। अतिरिक्त पुलिस बल भी वहां भेजा जा रहा है।
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में 19 साल के लड़के ने खुद के अपहरण की कहानी रच पिता से मांगी फिरौती, पुलिस ने ऐसे किया बरामद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।