Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहतास के संझौली में बाइक और कार की टक्कर, दो युवकों की मौत

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 04:23 PM (IST)

    दोनों विक्रमगंज थाना के मतुली ग्राम के बताए जाते है। बताया जाता है कि बैरी के पास सासाराम बिक्रमगंज पथ पर बिक्रमगंज की तरफ जा रही कार में संझौली की तरफ आ रही बाइक सवार ने जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें बाइक कार के चपेट में आ गए। बाइक और कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के आगे की हिस्सा का परखच्चे उड़ गए।

    Hero Image
    संझौली में बाइक और कार की टक्कर में दो युवकों की मौत 

    संवादसूत्र, संझौली, रोहतास। स्थानीय थाना क्षेत्र के बैरी गांव के पास सोमवार को करीब दस बजे कार और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। एक की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि दूसरे की मौत इलाज के क्रम में सदर अस्पताल सासाराम में हो गई। मृतक गोपाल कुमार 18 वर्ष, पप्पू चंद्रवंशी का पुत्र और पवन कुमार 21 वर्ष, विमलेश कुमार का पुत्र बताए जाते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों विक्रमगंज थाना के मतुली ग्राम के बताए जाते है। बताया जाता है कि बैरी के पास सासाराम बिक्रमगंज पथ पर बिक्रमगंज की तरफ जा रही कार में संझौली की तरफ आ रही बाइक सवार ने जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें बाइक कार के चपेट में आ गए। बाइक और कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के आगे की हिस्सा का परखच्चे उड़ गए। बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इतना जोरदार टक्कर था कि आवाज बैरी स्टैंड तक आ पहुंची और लोग दौड़ कर वहां गए। ग्रामीणों ने देखा कि एक की मौत घटनास्थल पर हो गई है और दूसरा गंभीर हालत में छटपटा रहा है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

    मौके पर पहुंची पुलिस ने एक की शव को कब्जे में लेकर दूसरे को गंभीर हालत ने अस्पताल भेजवाया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।  पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है। सड़क दुर्घटना के बाद करीब आधे घंटे का सड़क भी अवरुद्ध हो गया। बताया जाता है कि बाइक सवार दोनों युवक समान लेने के लिए संझौली बाजार आ रहे थे।

    शव को कार और बाइक को जब्त कर लिया गया है और पुलिस दुर्घटना की जांच में जुट गई है। कार चालक का कही अता पता नहीं है। पुलिस उसकी खोजबीन में जुट गई है। ग्रामीणों ने बताया कि कार चालक को भी चोटे आई है।

    शिवकुमार मंडल, थानाध्यक्ष