Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में सनकी पति ने पत्नी की हत्या कर खुद को भी मारी गोली, सास से जुड़ा है पूरा मामला

    By Dinesht Kumar PandeyEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Wed, 25 Jun 2025 06:31 PM (IST)

    रोहतास के सरांव गांव में एक सनकी पति सुगंध सिंह ने आपसी विवाद के चलते अपनी पत्नी पूनम देवी की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर लिया। बताया जा रहा है कि पत्नी के बिना बताए मायके जाने से पति नाराज था। पुलिस ने मौके से अवैध हथियार बरामद किया है।  

    Hero Image

    संवाद सूत्र, नटवार (रोहतास)। थाना क्षेत्र के सरांव गांव में बुधवार की सुबह आपसी विवाद में सनकी पति ने अपनी पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। बाद में खुद को भी गोली मार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतका की पहचान 32 वर्षीय पूनम देवी सरांव निवासी सुगंध सिंह की पत्नी के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की सूचना सुगंध के छोटे भाई सोनू ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। इस दौरान घर से एक दुनाली अवैध बंदूक, एक जिंदा व तीन खोखा कारतूस बरामद किया। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले अंत्यपरीक्षण कराने तथा खून से लथपथ जख्मी सुगंध सिंह को पुलिस अभिरक्षा में पीएचसी दिनारा में प्राथमिक उपचार के बाद सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया।

    सासाराम सदर अस्पताल द्वारा बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, जख्मी सुगंध सिंह की शादी 10 वर्ष पूर्व संझौली थाना क्षेत्र के तेंदुआ निवासी स्व. पदारथ सिंह की पुत्री पूनम के साथ हुई थी।

    शादी के बाद से ही उसने अपनी पत्नी को मायके में जाने नहीं दिया। वो अपनी सास पर डायन होने का आरोप लगाता रहता था। पूनम डेढ़ माह पूर्व पति से बिना बताए अपने दोनों पुत्र व एक पुत्री को लेकर मामा के घर हसनबाजार के खोराबर गांव में शादी समारोह में शामिल होने चली गई। जिससे खफा सुगंध उसे लाने नहीं जा रहा था।

    अपने चाचा गामा सिंह के काफी समझाने बुझाने पर विगत 23 जून को जाकर अपनी पत्नी को घर लाया। इसके दो दिन बाद ही पत्नी की हत्या कर दी तथा खुद को भी गोली मार जख्मी हो गया। सूचना मिलते ही एसडीपीओ बिक्रमगंज कुमार संजय ने मौके पर पहुंच घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की।

    उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार सुगंध सिंह सनकी प्रवृति का व्यक्ति है। शादी के बाद से ही पति पत्नी में विवाद चल रहा था। घायल सुगंध को सदर अस्पताल से पुलिस अभिरक्षा में बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच में ले जाया गया है।

    थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि इस संबंध में अभी तक किसी तरह का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। सुगंध का आपराधिक इतिहास रहा है। इसके विरुद्ध नटवार, संझौली तथा नासरीगंज थाना द्वारा आरोप पत्र गठित किया जा चुका है। इसके तीनों बच्चें अपने दादा के पास घर पर हैं। शव का अंत्यपरीक्षण करा स्वजनों को सौंप दिया गया।