रोहतास में निगरानी विभाग का एक्शन, 1.60 लाख रुपये की रिश्वत लेते अरेस्ट हुआ बिक्रमगंज SDO का आदेशपाल
बिक्रमगंज में निगरानी विभाग ने अनुमंडल पदाधिकारी के आदेशपाल बिनोद कुमार को 1.60 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई धनगाई निवासी राकेश कुमार की शिकायत पर हुई। शिकायत में भूमि विवाद मामले में रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया था। निगरानी डीएसपी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि बिनोद कुमार को रंगे हाथ पकड़ा गया और मामले की जांच जारी है।

संवाद सहयोगी, बिक्रमगंज (रोहतास)। निगरानी विभाग ने बिक्रमगंज अनुमंडल पदाधिकारी के आदेशपाल बिनोद कुमार को 1.60 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। निगरानी विभाग ने यह कार्रवाई मंगलवार को करीब 12 बजे दिन में की।
निगरानी डीएसपी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि धनगाई निवासी राकेश कुमार के शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है। शिकायत के बात इसका सत्यापन किया गया और जांच में यह सही पाई गई। तय रकम देने जब बुधवार को परिवादी आया तो आदेशपाल बिनोद कुमार ठाकुर ने सीसीटीवी का हवाला देते हुए रुपये पीछे की ओर रख देने को कहा।
इसके बाद तुरंत ही निगरानी विभाग की टीम ने उसे दबोच लिया। यह मामला धनगाई में भूमि विवाद का है। इस मामले में डीएसपी ने बताया कि वह किस वरीय अधिकारी के लिए रिश्वत लिया है इसकी जांच होगी।
उन्होंने इशारे में यह भी कहा कि यहां तो भूमि विवाद का मामला डीसीएलआर कार्यालय में निपटारा होता है। बता दें कि शिकायतकर्ता राकेश कुमार और अभियुक्त बिनोद कुमार दोनों आपस में पटीदार हैं और दोनों धनगाई के निवासी हैं।
बताया जाता है कि मामला भूमि सुधार उप समाहर्ता के न्यायालय से संबंधित है। बताया जाता है कि निगरानी के रडार पर बड़े अधिकारी थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।