Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Pawan Singh Road Show : पवन सिंह ने काराकाट में किया भव्य रोड शो, उमड़ा युवाओं का सैलाब

    Updated: Tue, 23 Apr 2024 08:44 AM (IST)

    Pawan Singh भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह ने आज कारकाट में रोड शो किया। बपवन सिंह ने काराकाट सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। वह निर्दलीय मैदान में उतरे हैं। पुलिस इस रोड शो को लेकर काफी एक्टिव रही। रोड शो में युवाओं को सैलाब उमड़ा। इस दौरान पवन सिंह ने लोगों को संबोधित भी किया।

    Hero Image
    भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का रोड शो

    संवाद सूत्र, राजपुर (रोहतास)।  काराकाट लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार पावर स्टार पवन सिंह रोड शो के दौरान मंगलवार को 2-40 बजे राजपुर चौक पहुंचे। जहां पर पहले से मौजूद समर्थक व क्षेत्रीय कलाकारों ने माला पहना भव्य स्वागत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वागत करने वालों में समाजसेवी सतीश कुमार सिंह,अमबूज सिंह, ब्रजेश सिंह, कलाकार मोहित मधुकर सहित अन्य थे। राजपुर चौक पर 12बजे से ही समर्थक जुटे हुए थे। भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह का एक झलक पाने के लिए लोग बेताब थे।

    पवन के आते ही पवन सिंह जिंदा बाद, पवन सिंह तुम मत घबराना तेरे पिछे सारा जमाना की नारे गूंजने लगे। रोड शो के दौरान उमड़ी सैलाब को संभालने में पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

    पवन सिंह का काफिला जब राजपुर सीमा पार कर गया तब जाकर प्रखण्ड प्रशासन ने चैन की सांस ली। बीडीओ रवि राज, राजपुर थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार, बघैला थानाध्यक्ष अंकुश मण्डल अपने दल बल के साथ काफी सक्रिय देखे गए।

    पवन सिंह ने नोखा में भी रोड़ शो किया। इस दौरान स्थानीय बस स्टैण्ड पर काफी संख्या में जनसमर्थक रोड़ शो काफिले में मौजूद थे। काफिला मुख्य सड़क डग पुल से चल कर बस स्टैण्ड, महावीर स्थान, होते हुए नासरीगंज मोड़ तक गुजरा। गुजरने के बाद पवन सिंह का काफिला राजपुर प्रखण्ड में प्रवेश कर गया।

    पवन सिंह का काफिला जैसे ही नोखा में पहुंचा तो वहां पर मौजूद समर्थक जेसीबी मशीन से पवन सिंह पर पुष्प की वर्षा होती रही। चिलचिलाती धूप में समर्थकों का उत्साह भारी पड़ा। निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि काराकाट लोकसभा क्षेत्र में परिवर्तन का लहर चल चुका है जनता परिवर्तन के लिए बेताब हैं।

    औरंगाबाद के देव सूर्य मंदिर में पूजा करने पहुंचे थे पवन सिंह

    बता दें कि पवन सिंह रविवार को औरंगाबाद के देव सूर्य मंदिर में पूजा करने पहुंचे थे। उनके साथ गायक प्रवीण सिंह भी मौजूद रहे। मंदिर के पुजारी राजेश पाठक और गौतम पाठक ने पूजा कराई। यहां उन्होंने भगवान ब्रह्मा, विष्णु, महेश की प्रतिमा की पूजा-अर्चना की।

    पूजा के बाद मंदिर परिसर में न्यास समिति सचिव विश्वजीत राय, कोषाध्यक्ष सुधीर सिंह समेत अन्य सदस्यों ने उन्हें सूर्य मंदिर का प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। बताया गया कि भोजपुरी स्टार काराकाट लोकसभा से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे, इसको लेकर पटना से देव पहुंच कर भगवान सूर्य के दर्शन किए।

    हालांकि, पवन सिंह ने यहां किसी तरह का कोई राजनीतिक बयान नहीं दिया। पुलिस की तैनाती के बावजूद भोजपुरी स्टार को देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई। स्थानीय लोगों में सेल्फी लेने की होड़ लगी रही। सुरक्षा में तैनात जवानों ने काफी मशक्कत कर भीड़ को संभाला।

    यह भी पढ़ें-

    बिहार में क्या है कांग्रेस की रणनीति? आठ प्रत्याशियों में तीन सवर्ण, समस्तीपुर सीट पर बनी रहेगी सबकी नजर

    Bihar News : 'मम्‍मी-पापा वोट जरूर डालना...' स्‍कूल के बच्‍चे अब घरवालों को लिखेंगे चिट्ठी, मतदान के लिए करेंगे प्रेरित