Amrit Bharat: रोहतास-कैमूर के लोगों को मिली एक और अमृत भारत ट्रेन, सासाराम-डेहरी-भभुआ में होगा ठहराव
रोहतास और कैमूर जिले के लोगों के लिए खुशखबरी है! उन्हें गयाजी से दिल्ली के बीच चलने वाली अमृत भारत ट्रेन की सौगात मिली है। यह ट्रेन सासाराम डेहरी आनसोन और भभुआ रोड स्टेशनों पर रुकेगी। प्रधानमंत्री मोदी 22 अगस्त को गयाजी में इसे हरी झंडी दिखाएंगे। ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी जिससे यात्रियों को सुविधा होगी। रेलवे ने बेहतर यात्रा अनुभव के लिए यह कदम उठाया है।

जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। रोहतास व कैमूर जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। इन दोनों जिलों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अमृत भारत ट्रेन (Rohtas Kaimoor Amrit Bharat Train) मिली है। गयाजी से दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन 13697/13698 अमृत भारत का ठहराव सासाराम जंक्शन के अलावा डेहरी आनसोन व भभुआ रोड स्टेशन पर भी दिया गया है।
यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन अप व दो डाउन में चलेगी। नई ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) 22 अगस्त को गयाजी में होने वाली जनसभा के दौरान हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस संबंध में रेलवे द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। नई ट्रेन का ठहराव दिए जाने से जिले के लोगों में खुशी व्याप्त है।
जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में गयाजी से दिल्ली तक चलने वाली साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन गयाजी से प्रत्येक रविवार व गुरुवार को शाम साढ़े चार बजे चलेगी, जबकि डाउन में यह ट्रेन नई दिल्ली से सोमवार व शुक्रवार को दोपहर बाद दो बजे चलेगी।
गयाजी व दिल्ली के बीच अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी आनसोन, सासाराम जंक्शन, भभुआ रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सुबेदारगंज, गोविंदपुरी, टुंडला व गजियाबाद स्टेशन पर रूकेगी। रेलवे बोर्ड से अधिसूचना जारी होते ही रेल प्रशासन इनोग्रेशन ट्रेन की स्वागत की तैयारी में जुट गया है।
पीडीयू के डीआरएम उदय सिंह मीना के मुताबिक, रेलवे यात्रियों को बेहतर यात्रा करने का अवसर प्रदान करने की दिशा में लगातार प्रयास कर रहा है। गत माह 18 जुलाई को गया-डीडीयू रेलखंड पर पहली मालदा टाऊन से गोमतीनगर (लखनऊ) अमृत भारत ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया।
गयाजी-दिल्ली के बीच चलने वाली यह अमृत भारत इस खंड पर चलने वाली दूसरी ट्रेन होगी। सासाराम रेल फैन के सदस्यों ने जिले के दोनों प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव देने पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के प्रति आभार जताया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।