Bihar Election: PM मोदी के बाद अब अमित शाह संभालेंगे मोर्चा, रोहतास में गरजा हेलिकॉप्टर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रोहतास में शाहबाद और मगध के 20 जिलों के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक करेंगे। उनके आगमन को लेकर डालमियानगर खेल मैदान से कैनाल रोड तक मार्ग को तोरण द्वारों और बैनर पोस्टरों से सजाया गया है। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और वाहनों का परिचालन भी कुछ समय के लिए बंद रहेगा।

संवाद सहयोगी, डेहरी आन सोन (रोहतास)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार क़ो यहां शाहबाद और मगध के 20 जिलों के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक करेंगे l
आगमन क़ो लेकर भाजपा नेताओं ने डालमियानगर खेल मैदान से कैनाल रोड बैठक स्थल तक तोरण द्वार व बैनर पोस्टर से रास्ते क़ो पाट दिया है l
डालमियानगर खेल मैदान से बैठक स्थल तक आने जाने के दौरान डेहरी अकोदीगोला मार्ग पर उस क्षेत्र में वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
डालमिया नगर खेल मैदान में गृह मंत्री के हेलीकॉप्टर की ट्रायल लैंडिंग
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता पीयूष के अनुसार Amit Shah पार्टी, सांसद, विधायक, नेता, वरिष्ठ पदाधिकारी जिला व मंडल अध्यक्ष के साथ विधानसभा चुनाव की जीत की रणनीति पर चर्चा करेंगे। संगठन की मजबूती पर भी मंथन करेंगे।
उन्होंने बताया कि गृह मंत्री 18 सितंबर को 11. 30 बजे यहां डालमियानगर खेल मैदान में हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। सड़क मार्ग से बैठक स्थल कैनाल रोड स्थित इंजीनियर ललन सिंह स्पॉटिंग क्लब में ढाई हजार प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक करेंगे l
इसके बाद वे बेगूसराय के लिए रवाना हो जाएंगे। एसडीएम निलेश कुमार के अनुसार गृह मंत्री की यात्रा के दौरान डालमियानगर खेल मैदान से बैठक स्थल कैनल रोड आवागमन की पाबंदियां रहेगी l उनके आगमन को ले प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।