IND vs ENG: इंग्लैंड की पारी पर 'आकाश' ने लगाया ग्रहण, ऐतिहासिक प्रदर्शन पर गांव में दौड़ी खुशी की लहर
सासाराम के आकाशदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने दूसरी पारी में छह विकेट लिए और भारत को जीत दिलाई। उनके गांव में खुशी की लहर है और युवा उन्हें अपना आदर्श मान रहे हैं। आकाशदीप ने अपने क्रिकेट के सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की है। आईपीएल नीलामी में उन्हें आठ करोड़ रुपये मिले थे।
जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। भारत ने बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 336 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में एक-एक की बराबरी कर ली है।
भारत के लिए सासाराम निवासी तेज गेंदबाज आकाश दीप ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और दूसरी पारी में छह विकेट चटकाकर अंग्रेजों को घुटनों पर ला दिया।
आकाश ने पहली पारी में भी चार विकेट लिए थे। आकाशदीप के शानदार प्रदर्शन से सासाराम व उनके गांव बड्डी में खुशी की लहर है। गांव के लोग आकाशदीप की सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं।
युवा मानते हैं आदर्श
गांव के युवा आकाशदीप को अपना आदर्श मान रहे हैं और उनके जैसा क्रिकेटर बनने का सपना देख रहे हैं। गांव के युवा श्यामलाल सिंह, विकास कुमार आदि का कहना है कि बिहार से लेकर बंगाल तक, आईपीएल से लेकर भारतीय टीम तक, आकाश दीप ने सब कुछ देखा है। उनका सफर हर लिहाज से प्रेरणादायक रहा है।
उन्होंने अपने क्रिकेट के सपने को पूरा करने के लिए सासाराम से बंगाल चले गए। वहां कड़ी मेहनत की और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। 2024 में रांची में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट कैप मिली। अब तक आठ टेस्ट की 14 पारियों में 25 विकट चटका चुके हैं।
आने के बाद मनेगा जश्न
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।