Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: इंग्लैंड की पारी पर 'आकाश' ने लगाया ग्रहण, ऐतिहासिक प्रदर्शन पर गांव में दौड़ी खुशी की लहर

    सासाराम के आकाशदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने दूसरी पारी में छह विकेट लिए और भारत को जीत दिलाई। उनके गांव में खुशी की लहर है और युवा उन्हें अपना आदर्श मान रहे हैं। आकाशदीप ने अपने क्रिकेट के सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की है। आईपीएल नीलामी में उन्हें आठ करोड़ रुपये मिले थे।

    By brajesh pathak Edited By: Piyush Pandey Updated: Sun, 06 Jul 2025 10:54 PM (IST)
    Hero Image
    इंग्लैंड के आकाश पर आकाशदीप का जलवा, गांव में खुशी की लहर

    जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। भारत ने बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 336 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में एक-एक की बराबरी कर ली है।

    भारत के लिए सासाराम निवासी तेज गेंदबाज आकाश दीप ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और दूसरी पारी में छह विकेट चटकाकर अंग्रेजों को घुटनों पर ला दिया।

    आकाश ने पहली पारी में भी चार विकेट लिए थे। आकाशदीप के शानदार प्रदर्शन से सासाराम व उनके गांव बड्डी में खुशी की लहर है। गांव के लोग आकाशदीप की सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवा मानते हैं आदर्श

    गांव के युवा आकाशदीप को अपना आदर्श मान रहे हैं और उनके जैसा क्रिकेटर बनने का सपना देख रहे हैं। गांव के युवा श्यामलाल सिंह, विकास कुमार आदि का कहना है कि बिहार से लेकर बंगाल तक, आईपीएल से लेकर भारतीय टीम तक, आकाश दीप ने सब कुछ देखा है। उनका सफर हर लिहाज से प्रेरणादायक रहा है।

    उन्होंने अपने क्रिकेट के सपने को पूरा करने के लिए सासाराम से बंगाल चले गए। वहां कड़ी मेहनत की और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। 2024 में रांची में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट कैप मिली। अब तक आठ टेस्ट की 14 पारियों में 25 विकट चटका चुके हैं।

    आईपीएल नीलामी में एलएसजी ने उन्हें आठ करोड़ रुपये में खरीदा था। उनके शानदार प्रदर्शन पर सासाराम निवासी विकास तिवारी समेत अन्य ने प्रसन्नता जाहिर की है।

    आने के बाद मनेगा जश्न

    आकाशदीप के साथी अब उनके टेस्ट मैच समाप्त होने के बाद सासाराम वापस आने का इंतजार कर रहे हैं। उसके बाद ही असली सेलिब्रेशन होगा।