Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohtas News: जमानत पर छूट कर आया था युवक, दिनदहाड़े गमछे से गला घोंटकर हत्या; परिजनों ने किया हंगामा

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 03:29 PM (IST)

    सूर्यपुरा में दिनदहाड़े एक युवक की गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। मृतक योगेंद्र राम मजदूरी के लिए जा रहा था तभी तीन अपराधियों ने उसे घेरकर मार डाला। पुलिस के अनुसार हत्या प्रतिशोध की भावना से की गई लगती है क्योंकि मृतक हाल ही में जमानत पर छूटा था। परिजनों ने शव को रोका और अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की।

    Hero Image
    घटनास्थल पर जांच करते एसडीपीओ कुमार संजय और अन्य। (जागरण)

    संवाद सूत्र, सूर्यपुरा। सोमवार की सुबह दिनदहाड़े नौ बजे बदले की भावना से एक युवक की गमछा से गला घोंटकर तीन की संख्या में आये अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया।

    घटना बिक्रमगंज मलियाबाग एनएच 120 के लिंक रोड इमिरीता गोशलडीह पथ पर इमिरीता गांव के समीप हुई है। मृतक थाना क्षेत्र के कवई गांव निवासी हृदयानन्द प्रसाद उर्फ सगुन राम का बड़ा पुत्र 35 वर्षीय योगेंद्र राम बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक के पिता ने बताया कि योगेंद्र मजदूरी का काम करता है। रोज की तरह वह तैयार होकर अपने साइकिल से बिक्रमगंज के घुसिया गांव मे मजदूरी के लिए जा रहा था।

    इसी बीच ब्लू रंग के पल्सर बाईक पर सवार तीन की संख्या में आये अपराधियों ने योगेंद्र को इमिरीता गांव के समीप नहर पर घेर लिया और योगेंद्र के गमछा से ही उसका गला घोंटकर मार दिया तथा शव को नहर में फेंक फरार हो गये।

    इधर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लिया। घटना की खबर पर डीएसपी कुमार संजय एवं इंस्पेक्टर शेर सिंह यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे।

    डीएसपी कुमार संजय ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या प्रतिशोध की भावना से किया गया लगता है, उन्होंने बताया कि पूर्व में कवई गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। जिसमें इलाज के दौरान चुनमुन राम की मौत हो गई थी।

    मामले में थाने में 163/24 कांड अंकित किया गया था। जिसमे पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

    बताया जाता है कि मृतक एक माह पूर्व उक्त घटना में बेल पर छूट कर बाहर आया था। पुलिस इस घटना को पूर्व की घटना से जोड़कर देख रही है। बहरहाल अनुसंधान के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा।

    परिजनों ने शव को रोका और कहा जब तक अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक शव को नहीं उठने देंगे।परिजनों ने अभियुक्तों की फांसी की मांग करते हुए वरीय पुलिस पदाधिकारियों के घटनास्थल पर आने की मांग कर रह थे।

    थानाध्यक्ष के काफी समझाने के बाद भी परिजन नहीं माने और दो घंटे तक शव को रोके रखा। परिजनों की जिद के बाद दोबारा डीएसपी को घटनास्थल पर जाना पड़ा।

    डीएसपी ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि घटना से जुड़े अपराधियों की शीघ्र ही गिरफ्तारी होगी और पुलिस विधि संवत कार्रवाई करेगी।

    एक भी अपराधी जो इस कांड में शामिल है, पुलिस उनको नहीं बख्सेगी। तब जाकर परिजन माने और शव को ले जाने दिया।

    थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया गया। वहीं, मृतक के पिता के बयान पर कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक आवेदन अप्राप्त था।