Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मोटरसाइकिल के धक्के से अधेड़ व्यक्ति की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क को जाम

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 11:36 AM (IST)

    रविवार को देर रात बेलंजा गांव के दो युवक मोटरसाइकिल से रोहतास से बेलंजा गांव की ओर जा रहे थे तभी नवाडीह नावाडीह मझिगांवा के समीप कृष्णा पासवान अपने खेत से रोपनी के काम कर लौट रहे थे। जिससे मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर व्यक्ति में तेज टक्कर मारी जिससे कि बाइक सवार और कृष्णा पासवान दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

    Hero Image
    मोटरसाइकिल के धक्के से अधेड़ व्यक्ति की मौत

    संवादसूत्र, रोहतास। थाना क्षेत्र के नावाडीह में तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल के चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान नावाडीह निवासी कृष्णा पासवान पिता शिव पासवान उम्र 55 वर्ष बताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार को देर रात बेलंजा गांव के दो युवक मोटरसाइकिल से रोहतास से बेलंजा गांव की ओर जा रहे थे तभी नवाडीह नावाडीह मझिगांवा के समीप कृष्णा पासवान अपने खेत से रोपनी के काम कर लौट रहे थे। जिससे मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर व्यक्ति में तेज टक्कर मारी जिससे कि बाइक सवार और कृष्णा पासवान दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

    दोनों घायलों को रोहतास पीएचसी पर प्राथमिक उपचार करा बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस से सदर अस्पताल सासाराम ले जाया गया। जहां कृष्णा पासवान को डॉक्टर ने ने मृत घोषित कर दिया।

    वहीं, मोटरसाइकिल चालक शशि यादव का इलाज सासाराम सदर अस्पताल में चल रहा है। जैसे ही कृष्णा पासवान की मरने की खबर मिली ग्रामीणों ने सोमवार के सुबह में सड़क पर शव को रखकर रोहतास नौहट्टा सड़क को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे।

    मौके पर पहुंचे एसआई उपेंद्र यादव ने भीड़ को समझा बूझकर शव का पंचनामा करवाया और पोस्टमार्टम के लिए सासाराम अस्पताल भेज दिया। लगभग 2 घंटे तक सड़क को जमकर लोगों ने आवागमन को ठप कर दिया।

    वहीं मृतक की पत्नी दुलारी देवी का रो-रोकर बुरा हाल था मृतक के दो लड़के और पांच लड़कियां थी जिसमें एक लड़का और एक लड़की की शादी भी अभी नहीं हुई है। दोनों लड़के संतोष कुमार और मंटू कुमार बाहर में मजदूरी का काम करते हैं। घर की माली हालत ठीक नहीं है। कृष्णा पासवान पर ही घर चलती थी।

    ऐसे में परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट गया। नवाडीह पंचायत की मुखिया हीरामणि मिश्रा ने कहा कि परिवार के साथ हम लोग खड़े हैं हर तरह से उन्हें सहायता की राशि उपलब्ध कराने में मदद की जाएगी।

    मौके पर समाजसेवी बबलू मिश्रा अमरदीप कुमार विशाल देव सनोज कुमार ने पीड़ित परिवार को यथासंभव सहायता दिलाने की बात की है।

    थानाध्यक्ष निकुंज भूषण प्रसाद ने बताया कि मौके से मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है। वही परिजनों के आवेदन के आधार पर प्राथमिक की दर्ज की जाएगी।