साइकिल स्टोर के गोदाम में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग
रोहतास स्थानीय आदर्शनगर के मानसी मार्केट स्थित एक साइकिल स्टोर के गोडाउन में शुक्रवार
रोहतास : स्थानीय आदर्शनगर के मानसी मार्केट स्थित एक साइकिल स्टोर के गोडाउन में शुक्रवार को विद्युत शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग से लाखों रुपये की साइकिल समेत अन्य पार्ट्स जलकर नष्ट हो गए। जेसीबी की सहायता से अंडर ग्राउंड के सामने की दीवार तोड़ फायर दस्ता ने किसी तरह कड़ी मशक्कत का आग पर काबू पाया। इंडिया साइकिल स्टोर नामक यह दुकान इमरान राईन की बताई जा रही है, जिसके नीचे गोदाम बनाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह साइकिल दुकान के ठीक नीचे अंडर ग्राउंड में स्थित गोदाम में अचानक आग एवं धुआं का गुब्बार उठने लगा, जिसे देख आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पडे़ और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे, लेकिन आग की भयावहता के आगे सभी विवश थे। इसके बाद तत्काल नगर पंचायत प्रशासन को सूचना दे वहां से दमकल बुलाया गया, लेकिन आग अंडर ग्राउंड में लगने के कारण बंद गली में चारों तरफ धुआं फैल जाने से दमकल कर्मियों को अंदर पहुंच पाना मुश्किल हो रहा था। घटना के करीब एक घंटा के बाद अग्निशामक का दूसरा बड़ा वाहन भी पहुंच गया, इसके बाद जेसीबी की सहायता से अंडर ग्राउंड के सामने की दीवार को तोड़ फायर दस्ता द्वारा किसी तरह कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया जा सका। इस घटना में साइकिल समेत सैकड़ों टायर, ट्यूब, रिग के अलावा लाखों रुपए के पार्ट्स जलकर राख हो गए हैं। मानसी मार्केट के मालिक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि गोडाउन की छत कई जगहों पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। संयोग से आग सुबह में लगी, अन्यथा रात में आग लगी होती तो आसपास के चार मकान पूरी तरह जल गए होते।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।