Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM Rural Bridge Scheme: रोहतास की सात छोटी नदियों पर बनेंगे पुल, सैंकड़ों गांवों को आवाजाही में होगी सुविधा

    रोहतास जिले में मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत 18 करोड़ की लागत से सात पुल बनाए जाएंगे। इन पुलों के बनने से गांवों के बीच दूरी कम होगी और आवागमन सुगम होगा। कई जगहों पर जर्जर पुलों की समस्या भी दूर होगी जिससे ग्रामीणों को राहत मिलेगी और कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

    By Prem Kumar Pathak Edited By: Krishna Parihar Updated: Sat, 23 Aug 2025 05:33 PM (IST)
    Hero Image
    18 करोड़ की लागत से सात गांवों के समीप बनेंगे पुल

    प्रेम कुमार पाठक, डेहरी आनसोन (रोहतास)। अनुमंडल क्षेत्र के गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ने व एक से दूसरे गांव की दूरी कम करने को लेकर सात छोटी नदियों पर 18 करोड़ की लागत से सात पुल का निर्माण कराया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल डेहरी द्वारा कराए जाने वाले सभी पुल मिलाकर 228.260 मीटर लंबाई है। अधिकारियों की मानें तो जहां निर्माण किया जाना है, उन जगहों पर पुल के अभाव में आवागमन प्रभावित था।

    साथ ही पुल नहीं रहने के कारण एक गांव से दूसरे गांव में जाने के लिए दो से तीन किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ती थी। वहीं एक दो जगहों पर पूर्व में बने पुल जर्जर हालत में थे, जो खतरे को निमंत्रण देते हैं।

    पुल के अभाव में यह है समस्या 

    नौहट्टा प्रखंड मुख्यालय से सियालदह उली, भवनाथपुर, इमलिया टीकर समेत आधा दर्जन गांवों को जोड़ने वाली इस सड़क की पनछनवा नदी पर बना पुल जर्जर हो गया है। सियालदह गांव निवासी पंकज सिंह कहते हैं कि पुल जर्जर होने के कारण बड़े वाहन नहीं जा पाते हैं, जिससे ग्रामीणों को परेशानी होती है।

    वहीं रोहतास और बकनौरा गांव को जोड़ने के लिए अवसानी नदी पर पुल का निर्माण किया जाएगा, जबकि तिलौथू प्रखंड के तिलौथू और सरैया गांव को जोड़ने के लिए पूर्व में बना पुल जर्जर हो गया है। इस कारण बड़ी गाडियां नहीं जा पाती हैं।

    इसी तरह सेवही से भोखरवा गांव तक जाने वाली सड़क में पुल नहीं रहने के कारण तीन किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ती है। पुल निर्माण हो जाने पर यह दूरी 200 मीटर में बदल जाएगी।

    इसके अलावा डेहरी प्रखंड के बडीहां गांव में बने वास्तु विहार फेज एक और फेज दो को जोड़ने के लिए तूतराही नदी पर पुल का निर्माण किया जाएगा। साथ ही अकोढ़ीगोला प्रखंड के बिसैनी कला गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए और नदी टोला से चांदी गांव को जोड़ने के लिए विभाग द्वारा पुल का निर्माण किया जाएगा।

    कौन पुल होगा कितना लंबा और कितनी राशि होगी खर्च 

    पुल का नाम लागत राशि लंबाई
    नौहट्टा - पनछनवा नदी पुल 2 करोड़ 45 लाख 99,300 रुपये 45.210 मीटर
    रोहतास 5 करोड़ 87 लाख 25,200 रुपये 77.440 मीटर
    तिलौथू - तूतराही नदी 1 करोड़ चार लाख 46,100 रुपये 13.700 मीटर
    भोखरवा 1 करोड़ चार लाख 82,000 रुपये 13.700 मीटर
    डेहरी - बडिहां तूतराही नदी 63 लाख 29,800 रुपये 9.350 मीटर
    अकोढीगोला - बिसेनी कला 3 करोड़ 67 लाख 74,000 रुपये 38.720 मीटर
    चांदी गांव के निकट 3 करोड़ 27 लाख 91,200 रुपये 30.140 मीटर

    मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत पुल का निर्माण किया जाना है, जिसकी निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इकरारनामा का कार्य चल रहा है। जो पुल 30 मीटर से कम लंबाई में है, उसे पूर्ण करने की अवधि 12 महीना और इससे अधिक लंबे पुल को 24 महीने में पूरा करना है। -नंद गोपाल, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग