मनरेगा से इस वर्ष जिले में लगेंगे 4.54 लाख पौधे
मनरेगा से इस वर्ष जिले में लगेंगे 4.54 लाख पौधे

मनरेगा से इस वर्ष जिले में लगेंगे 4.54 लाख पौधे
जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास): जिले में इस वर्ष मनरेगा से 4.54 लाख पौधे लगाए जाएंगे। वन विभाग द्वारा पर्याप्त पौधे उपलब्ध नहीं कराए गए तो निजी नर्सरी में भी निर्धारित सरकारी दर पर पौधे खरीद लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। इसका निर्णय गुरुवार की देर रात तक डीआरडीए सभागार में डीएम धर्मेंद्र कुमार उपस्थिति में चली मनरेगा अधिकारियों की बैठक में लिया गया।
डीएम ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में मनरेगा के तहत 4.54 लाख पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए वन विभाग को पर्याप्त पौधा उपलब्ध कराने को कहा गया है। अगर किसी कारण वन विभाग आवश्यकता के अनुरूप पौधा उपलब्ध नहीं करा पता है तो भी निजी नर्सरी से भी सरकारी दर पर पौधा खरीद लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। पौधा उपलब्ध कराने में असमर्थता जताए संबंधी सूचना वन विभाग को मनरेगा अधिकारियों को लिखित में रूप में देनी होगी।
लक्ष्य के अनुरूप पौधा उठाव में आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए जिलास्तर पर तीन सदस्यीय समिति गठित करते हुए अगले रविवार तक सभी पौधा का उठाव करने का निर्देश भी डीडीसी को दिया गया है। डीडीसी शेखर आनंद ने कहा कि सभी मनरेगा पीओ को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे वन विभाग से हर हाल में पौधा उपलब्ध कराने में असमर्थता संबंधी प्रतिवेदन प्राप्त कर निजी आपूर्तिकर्ताओं से पौधा प्राप्त करने का कार्य करेंगे। साथ ही सभी मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी का एक वाहट्सएप ग्रुप भी बनाया जाएगा, ताकि समन्वय स्थापित कर पौधरोपण लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।