ट्रक बना काल, अनियंत्रित ट्रक ने को रौंदा, मौत
जागरण टीम, सासाराम/दिनारा : अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में रविवार को एक किशोर व एक किशोरी की मौत हो गई। दोनों दुर्घटनाओं की वजह ट्रक की अनियंत्रित रफ्तार रही। पहली दुर्घटना कोचस-सासाराम पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुरादाबाद गांव के निकट तथा दूसरी दुर्घटना मानस ओपी के संठवा पुल के समीप हुई।
मुरादाबाद गांव के निकट एक साइकिल सवार किशोर रविवार की शाम बालू लदे ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थिति विस्फोटक हो गई। उत्तेजित ग्रामीणों ने टक्कर मारने वाले बालू लदे ट्रक को कब्जे में लेकर तोड़फोड़ की। सूचना पाकर सदर एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा व मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई है। बताया जाता है कि चन्द्रमाराम का 14 वर्षीय पुत्र अखिलेश साइकिल से अपने घर लौट रहा था। इसी क्रम में वह बालू लदे ट्रक (बीआर-06 बी-1433) की चपेट में आ गया। जानकारी के अनुसार फिलहाल स्थिति सामान्य है। पदाधिकारी लोगों को समझा-बुझाकर शव को घटनास्थल से उठाने के प्रयास में जुटे हैं।
इधर, मानस ओपी के संठवा पुल के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार की सुबह ट्रक से कुचलकर एक किशोरी की मौत हो गई। 15 वर्षीया पुष्पा कुमारी (मृतका) इंदौर गांव की निवासी सुशील सिंह की पुत्री बताई जाती है। ग्रामीणों ने ट्रक समेत चालक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया है।
मानस ओपी प्रभारी रविरंजन सिंह ने बताया कि उक्त किशोरी अपने सब्जी विक्रेता पिता के लिए खाना लेकर टेम्पो से जा रही थी। संठवा पुल के पास वह टेम्पो से उतरकर सड़क पार कर रही थी, इसी क्रम में तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक की चपेट में आ गई। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी, पीएसआई गणेश कुमार, जमादार मदन मोहन किशोर ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया। गिरफ्तार चालक मो. फारुख (हरियाणा) के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। ट्रक एचआर 74-0450 को जब्त कर लिया गया है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।