Bihar News: इस योजना का उठाएं लाभ, बिजली बिल में होगी कटौती
पूर्णिया में पीएम सूर्य घर योजना में आम लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए एक जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बताया गया कि यह योजना लोगों को मुफ्त बिजली प्रदान करने और छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए 40% तक सब्सिडी देने के उद्देश्य से लाई गई है।
योजना लोगों को छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए 40% तक सब्सिडी देने के उद्देश्य से लाई गई है। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, पूर्णिया। पीएम सूर्य घर योजना में आम लोगों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से सोमवार को समाहरणालय स्थित प्रज्ञान सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने की।
बैठक में मेयर विभा कुमारी एवं नगर पंचायत कसबा अध्यक्ष छाया कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित थीं। बैठक में नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में पीएम सूर्य घर योजना की जानकारी देते हुए बताया गया कि सरकार आम लोगों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह योजना लाई है।
इस योजना के तहत सरकार लोगों को अपने छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी दे रही है। योजना के तहत घरों में बिजली की आपूर्ति के लिए आवासीय मकानों की छतों पर सोलर पैनल लगाने को बढ़ावा दिया जा रहा है। इससे सौर ऊर्जा का उपयोग कर बिजली बिल में पैसे बचाने में मदद मिलती है।
योजना के तहत केंद्र सरकार लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे पर्याप्त सब्सिडी देती है। सरकारी सब्सिडी सोलर पैनल लगाने की लागत का 40 प्रतिशत तक कवर करेगी। इस योजना से गरीब एवं मध्यम वर्ग के परिवारों को मुफ्त सौर ऊर्जा प्राप्त करने में मदद मिलेगी तथा बिजली वितरण कंपनियों को अधिशेष बिजली बेचकर सालाना 15,000 से 18,000 करोड़ रुपये की बचत होगी।
मेयर विभा कुमारी ने लोगों से उक्त योजना का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा है कि इससे न केवल बिजली बिल में काफी कमी आएगी बल्कि अधिक बिजली उत्पादन में भी लाभ मिलेगा। बैठक में कसबा नगर परिषद की मुख्य पार्षद कुमारी छाया कुमारी एवं बिजली विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।