बिहार में कुत्तों ने नोच-नोचकर बच्ची को मार डाला, काफी मन्नत के बाद हुआ था जन्म; भाई पर भी किया हमला
पूर्णिया के मोहनपुर थाना क्षेत्र में आवारा कुत्तों ने एक छह वर्षीय बच्ची रूपा कुमारी को नोंच-नोंच कर मार डाला। बच्ची अपने पिता के साथ मक्का कटाई में सहयोग कर घर लौट रही थी। उसके बड़े भाई ने बचाने की कोशिश की लेकिन कुत्तों ने उस पर भी हमला कर दिया, जिससे वह किसी तरह बच निकला। पांच माह के भीतर यह दूसरी ऐसी घटना है, जिससे इलाके में दहशत है।
-1750606566236.webp)
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)
संवाद सूत्र, रुपौली (पूर्णिया)। मोहनपुर थाना क्षेत्र के डोभा पुल के समीप रविवार को आवारा कुत्तों ने एक छह वर्षीय बच्ची को नोंच-नोंच कर मार डाला। बहन को बचाने दौड़े किशोर भाई पर भी कुत्तों ने हमला करना चाहा, लेकिन वह भागकर किसी तरह अपनी जान बचायी।
मृत बच्ची रुपा कुमारी नवटोलिया गांव निवासी विपिन कुमार सिंह की पुत्री थी। वह मक्का कटाई में पिता को सहयोग के लिए डोभा पुल के समीप बासा पर आयी थी और वहां से घर लौटने के दौरान यह घटना घटी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया, लेकिन स्वजनों ने मना कर दिया।
इसी थाना क्षेत्र के नाथपुर पंचायत के फुलकिया गांव में गत 20 फरवरी को एक छह वर्षीय बच्ची को कुत्तों ने नोंच-नोंच कर मार डाला था। पांच माह के अंदर दो बच्चों की मौत से लोगों में दहशत व्याप्त है।
स्वजनों ने बताया कि बच्ची रुपा आंगनबाड़ी में नामांकित थी। मक्का कटाई होने के कारण अपनी जिद पर वह पिता का सहयोग करने चली गई थी। अकेला देख कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया।
पिता ने बताया कि बच्ची सड़क किनारे चॉकलेट लेने जा रही थी और वहां से घर जाने वाली थी, इसी बीच यह घटना घट गई। आठ-दस कुत्तों ने एक साथ उस पर हमला बोल दिया। उसके बड़े भाई ने जब देखा तो उसने बचाने की कोशिश की, लेकिन कुत्तों ने उस पर भी हमला कर दिया।
उसके शोर मचाने पर जब तक आसपास के लोग लाठी-डंडे लेकर वहां पहुंचे, तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी । पिता ने बताया कि काफी मन्नत के बाद उसके घर रुपा का जन्म हुआ था और वे लोग चंद दिनों बाद ही रुपा का मुंडन देवघर में कराने वाले थे।
इधर पांच माह के अंदर दूसरी इस तरह की घटना को लेकर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इन आवारा कुत्तों को मारने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।