पूर्णिया में इलाज के दौरान युवक की मौत पर बवाल, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप
पूर्णिया के भवानीपुर सीएचसी में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया। सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और लोगों को शांत किया। मृतक की पहचान मो. जुम्मन के रूप में हुई है। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है जिसकी जांच की जा रही है।

संवाद सूत्र, भवानीपुर (पूर्णिया)। भवानीपुर सीएचसी में शनिवार को इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। इसके बाद परिजन और गांव के सैकड़ों लोग आक्रोशित हो उठे और अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया।
परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक पर गलत सुई देने का आरोप लगाया। स्थिति बिगड़ते देख मौके पर मौजूद डॉक्टर और सभी कर्मी अस्पताल छोड़कर भाग खड़े हुए।
हंगामे की सूचना मिलते ही भवानीपुर बीडीओ आलोक कुमार शर्मा, थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी, प्रखंड प्रमुख के पति बिट्टू यादव समेत कई जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे और लोगों को समझाने में जुट गए। लगभग साढ़े तीन घंटे तक चले हंगामे के बाद प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के प्रयास से आक्रोशित लोग शांत हुए और शव को घर ले गए।
मृतक की पहचान भवानीपुर प्रखंड के जावे पंचायत वार्ड-12 निवासी मो. उमर के पुत्र मो. जुम्मन (32) के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि सुबह किसी बात को लेकर जुम्मन और उसके छोटे भाई साबिर के बीच झगड़ा हुआ था। इसी दौरान दोनों चक्कर खाकर गिर पड़े।
मोबाइल में व्यस्त थे डॉक्टर
आनन-फानन में परिवार उन्हें इलाज के लिए सीएचसी भवानीपुर लेकर पहुंचा। परिजनों का आरोप है कि ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर कुमार मृगेश मरीज को देखने के बजाय मोबाइल में व्यस्त रहे और बार-बार चाय पीने का बहाना बनाते रहे।
परिजनों ने कहा कि काफी विनती और पैर पकड़ने के बाद जब डॉक्टर ने जुम्मन को सुई दी, तो उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत के बाद डॉक्टर अस्पताल से फरार हो गए।
वहीं, साबिर को परिजन पूर्णिया जीएमसीएच लेकर चले गए। ग्रामीणों का आक्रोश देखते हुए अस्पताल में अफरातफरी का माहौल बन गया। परिजनों ने तोड़फोड़ का भी प्रयास किया, हालांकि कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया।
घटना के बाद अस्पताल में ओपीडी सेवा पूरी तरह ठप हो गई। बाद में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नवीन कुमार उपरोझिया ने पहुंचकर ओपीडी सेवा बहाल की।
इस संबंध में भवानीपुर बीडीओ आलोक कुमार शर्मा ने कहा कि सीएचसी में चिकित्सकों की लापरवाही की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। मामले की पूरी रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को भेजी जा रही है।
वहीं, थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि अब तक मृतक परिजनों की ओर से आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।