Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्णिया में हिंदू संगठनों ने गीता का ज्ञान पुस्तक बेचे जाने का किया विरोध, गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 10:59 PM (IST)

    पूर्णिया में गीता का ज्ञान नामक धार्मिक पुस्तक की बिक्री का हिंदू संगठनों ने विरोध किया। उनका आरोप है कि पुस्तक में सनातन धर्म का अपमान किया गया है। विरोध प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित लोगों ने पुस्तक बेचने वाली गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    विरोध प्रकट करते हिंदू संगठन के कार्यकर्ता। (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, पूर्णिया। गीता का ज्ञान नाम से धार्मिक पुस्तक बेच रहे कुछ लोगों के विरुद्ध हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रकट किया। इस दौरान हंगामा इतना बढ़ गया कि वहां लोगों की भीड़ लग गई।

    आक्रोशित लोगों ने जिस गाड़ी पर बैठकर पुस्तक भेजा जा रहा था, उस गाड़ी को ही क्षतिग्रस्त कर दिया। यह घटना रविवार की दोपहर शहर के फारबिसगंज मोर स्थित पंचमुखी मंदिर के पास हुई।

    सूचना के बाद फणीश्वर नाथ रेणु टीओपी प्रभारी शबाना आजमी सदल बल घटनास्थल पर पहुंची और दोनों पक्षों के साथ क्षतिग्रस्त गाड़ी को थाना ले गई।

    सनातन धर्म का उड़ाया जा रहा मजाक

    इस मामले में हिंदू संगठन के लोगों ने बताया की मैजिक गाड़ी पर गीता का ज्ञान नाम से बेचे जा रहे पुस्तक में हिंदू धर्म के पूजा पद्धति की जमकर आलोचना की गई है। इसमें विभिन्न धर्म की पुस्तकों से तुलना कर सनातन धर्म का मजाक उड़ाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी वजह से संगठन द्वारा इसका विरोध किया गया और गीता नाम के धार्मिक ग्रंथ के आड़ में ऐसी पुस्तक को बेचने पर मना किया गया। लोगों ने यह भी कहा कि स्कूल वैन लिखे गाड़ी का दुरुपयोग कर पुस्तक बेचा जा रहा था।

    भाड़े पर ली गई थी स्कूल वैन

    वहीं, क्षतिग्रस्त मैजिक गाड़ी के चालक सह मालिक पोस्टमार्टम रोड निवासी दिलीप कुमार राय ने बताया कि वह गाड़ी से बच्चों को स्कूल पहुंचने का काम करता है। रविवार को स्कूल में छुट्टी होने के कारण कप्तानपाड़ा के रहने वाले राजेंद्र दास नाम के एक व्यक्ति ने उसकी गाड़ी एक दिन के लिए भाड़े पर लिया था।

    धार्मिक पुस्तक बेच रहे लोगों में कपिलदेव दास ने बचाया बताया कि गीता का ज्ञान नाम की पुस्तक हरियाणा से केनगर के बनियापट्टी स्थित एक आश्रम में भेजा जाता है।

    पुस्तक में दिये गये बातों को लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से पति पुस्तक मात्र 20 रूपये में बेचा जा रहा था। आज पहला दिन था, जब वे लोग पंचमुखी मंदिर के पास किताब के प्रचार प्रसार के लिए पहुंचे थे, लेकिन कुछ आक्रोशित लोगों ने मैजिक गाड़ी के शीशे और गेट को बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त कर दिया।

    वहीं, मामले को लेकर टीओपी प्रभारी शबाना आजमी ने बताया कि पीड़ित के द्वारा आवेदन दिया जा रहा है। गाड़ी क्षतिग्रस्त करने में शामिल सभी लोगों पर प्राथमिक की दर्ज की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- 

    बिहार में छोटे ने बड़े भाई को मारी गोली, छत पर लहराता रहा कट्टा; ड्रोन की मदद से पुलिस ने किया गिरफ्तार