Purnia News: घास लेकर आ रही किशोरी की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत, परिवार में छाया मातम
पूर्णिया जिले के रूपौली थाना क्षेत्र में बाढ़ के पानी में डूबने से एक 16 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। किशोरी की पहचान रेशमा कुमारी के रूप में हुई है। वह मवेशियों के लिए चारा लेने गई थी और लौटते समय गहरे पानी में डूब गई। शव मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय विधायक और अन्य नेताओं ने परिवार को सांत्वना दी।

संवाद सूत्र, (रूपौली) पूर्णिया। थाना क्षेत्र के ग्वालपाड़ा एवं छर्रापटी गांव की सीमा पर एक किशोरी की मौत 15 अगस्त को बाढ़ के पानी में डूबने से हो गई है। किशोरी की पहचान छर्रापटी गांव के रेशमा कुमारी 16 वर्ष पिता चंदन कुमार के रूप में हुई है। शव मिलते ही स्वजनों में चित्कार मचा हुआ है।
खबर पाकर मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है। जबकि शोकाकुल स्वजनों को संतावना देने विधायक शंकर सिंह, जिप सदस्य प्रतिमा सिंह, मुखिया सुलोचना देवी आदि पहुंच गए थे।
इस संबंध में मुखिया सुलोचना देवी, सामाजिक कार्यकर्त्ता पप्पू मंडल ने बताया कि लक्ष्मीपुर छर्रापटी पंचायत के पांचू टोला की रेशमा कुमारी गांव में बाढ़ आने के कारण अपने मवेशी के चारा के लिए उपरी इलाका में गई थी। वह जब वहां से घर बाढ के पानी के रास्ते लौट रही थी, तभी उसे रास्ता का अंदाजा नहीं लगा तथा वह गहरे पानी में चली गई।
उसे डूबता देख आसपास के लोग शोर मचाना शुरू किये, परंतु किसी को तैरने नहीं आने से वह डूब गई। काफी खोजबीन के बाद उसके शव को निकाला गया।
शव मिलते ही स्वजनों में चित्कार मच गया है। मौके पर विधायक शंकर सिंह, जिप सदस्य प्रतिमा सिंह, मुखिया सुलोचना देवी सहित अन्य शुभचिंतक पहुंचे तथा स्वजनों को संतावना दी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।