Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Purnia News: घास लेकर आ रही किशोरी की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत, परिवार में छाया मातम

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 04:59 PM (IST)

    पूर्णिया जिले के रूपौली थाना क्षेत्र में बाढ़ के पानी में डूबने से एक 16 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। किशोरी की पहचान रेशमा कुमारी के रूप में हुई है। वह मवेशियों के लिए चारा लेने गई थी और लौटते समय गहरे पानी में डूब गई। शव मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय विधायक और अन्य नेताओं ने परिवार को सांत्वना दी।

    Hero Image
    घास लेकर लौट रही किशोरी की पानी में डूबकर हुई मौत। जागरण फोटो

    संवाद सूत्र, (रूपौली) पूर्णिया। थाना क्षेत्र के ग्वालपाड़ा एवं छर्रापटी गांव की सीमा पर एक किशोरी की मौत 15 अगस्त को बाढ़ के पानी में डूबने से हो गई है। किशोरी की पहचान छर्रापटी गांव के रेशमा कुमारी 16 वर्ष पिता चंदन कुमार के रूप में हुई है। शव मिलते ही स्वजनों में चित्कार मचा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खबर पाकर मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है। जबकि शोकाकुल स्वजनों को संतावना देने विधायक शंकर सिंह, जिप सदस्य प्रतिमा सिंह, मुखिया सुलोचना देवी आदि पहुंच गए थे।

    इस संबंध में मुखिया सुलोचना देवी, सामाजिक कार्यकर्त्ता पप्पू मंडल ने बताया कि लक्ष्मीपुर छर्रापटी पंचायत के पांचू टोला की रेशमा कुमारी गांव में बाढ़ आने के कारण अपने मवेशी के चारा के लिए उपरी इलाका में गई थी। वह जब वहां से घर बाढ के पानी के रास्ते लौट रही थी, तभी उसे रास्ता का अंदाजा नहीं लगा तथा वह गहरे पानी में चली गई।

    उसे डूबता देख आसपास के लोग शोर मचाना शुरू किये, परंतु किसी को तैरने नहीं आने से वह डूब गई। काफी खोजबीन के बाद उसके शव को निकाला गया।

    शव मिलते ही स्वजनों में चित्कार मच गया है। मौके पर विधायक शंकर सिंह, जिप सदस्य प्रतिमा सिंह, मुखिया सुलोचना देवी सहित अन्य शुभचिंतक पहुंचे तथा स्वजनों को संतावना दी।