Tejashwi Yadav: आधी रात को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे तेजस्वी यादव, खोल दी सिस्टम की पोल
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र राजद नेता तेजस्वी यादव ने पूर्णिया के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से बातचीत की और अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। तेजस्वी यादव ने अस्पताल में ICU और ट्रॉमा सेंटर की कमी पर राज्य सरकार की आलोचना की। उन्होंने मरीजों की बेडशीट बदलने में देरी पर भी नाराजगी जताई और स्वास्थ्य व्यवस्था को बदहाल बताया।

डिजिटल डेस्क, पूर्णिया। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव लगातार राज्य के अलग-अलग हिस्सों में जा रहे हैं। इसी कड़ी में तेजस्वी यादव 13 सितंबर) की देर रात पूर्णिया के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंच गए।
इस दौरान तेजस्वी यादव ने वहां भर्ती मरीजों से बातचीत की और पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया। वहीं राजद नेता को रात के समय अचानक अस्पताल में पाकर प्रशासन के होश उड़ गए।
अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान तेजस्वी यादव ने अस्पताल में मौजूद व्यवस्थाओं को लेकर राज्य सरकार पर नाराजगी जाहिर करते हुए जमकर हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि 20 सालों के एनडीए सरकार के बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल बदहाल हो गया है.
तेजस्वी ने कहा कि पूर्णिया में मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल है, लेकिन इस अस्पताल में ICU नहीं है. ट्रॉमा सेंटर चालू नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मरीजों की बेडशीट 15-20 दिनों तक नहीं बदली जाती।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।