Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: तेजस्वी और पप्पू के मन में क्या चल रहा? इफ्तार पार्टी को लेकर 'पॉलिटिकल गेम' शुरू

    Updated: Fri, 21 Mar 2025 09:02 PM (IST)

    बिहार की राजनीति में तेजस्वी यादव और पप्पू यादव के बीच सियासी जंग एक बार फिर गरमा गई है। दोनों नेता एक ही दिन अलग-अलग जगहों पर इफ्तार पार्टी में शरीक हो रहे हैं। इस चलते सभी की नजरें दोनों पर टिक गई हैं। इधर रविवार को पूर्णिया में एनडीए का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन भी आयोजित होगा जिसे विधानसभा चुनाव का औपचारिक आगाज माना जा रहा है।

    Hero Image
    पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव। फाइल फोटो

    प्रकाश वत्स, पूर्णिया। मौसम में तपिश बढ़ने लगी है, इसकी गति अभी धीमी है। इसके विपरीत जिले का राजनीतिक तापमान अचानक बढ़ गया है। लोकसभा चुनाव व फिर रुपौली विधानसभा उपचुनाव के बाद राजनीतिक गलियारों में छाया सन्नाटा अचानक खत्म हो गया है और चुनावी वर्ष की पहली गर्माहट यहां महसूस की जाने लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले लोकसभा चुनाव व फिर रुपौली विधानसभा उपचुनाव में भी निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव बनाम विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की राजनीतिक जंग का रंग अचानक फिर से उभर आया है।

    एक ही दिन, एक ही जिले में दोनों की इफ्तार पार्टी

    एक दिन ही दोनों अलग-अलग स्थानों पर इफ्तार पार्टी में शरीक हो रहे हैं और इस चलते सभी की नजर दोनों पर फिर से टिक गई है। इफ्तार पार्टी की सुबह यानी रविवार को यहां एनडीए के प्रदेश नेताओं का भी जमघट लगेगा। इन आयोजनों ने राजनीतिक तपिश को परवान पर पहुंचा दिया है।

    बता दें कि लोकसभा चुनाव में ऐन मौके पर महागठबंधन में यह सीट राजद के हिस्से में चले जाने के कारण चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव निर्दलीय मैदान में उतरे थे और तेजस्वी यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।

    राजद प्रत्याशी की जब्त हो गई थी जमानत

    तेजस्वी यादव के यहां कैंप करने के बावजूद पप्पू यादव ने राजद के आधार वोट बैंक पर पूरी तरह कब्जा कर लिया था और राजद प्रत्याशी की जमानत तक जब्त हो गई थी। चुनाव जीतने के बाद से भी सांसद पप्पू यादव कई मसलों पर तेजस्वी यादव के खिलाफ खुलकर बोलते रहे हैं।

    इधर, तेजस्वी यादव भी अपने खिसके आधार वोट बैंक को पाने के लिए अपनी रणनीति पर कार्य करते रहे हैं। यह पहली बार है कि वे इस इलाके में आयोजित पार्टी के इफ्तार पार्टी में शरीक हो रहे हैं। यह पार्टी मुस्लिम बाहुल्य बायसी विधानसभा क्षेत्र के बेलगच्छी में शनिवार को आयोजित है।

    इधर, निर्दलीय सांसद ने भी शनिवार को ही शहर के जिला स्कूल मैदान में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया है और इसकी तैयारी भी युद्ध स्तर पर चल रही है।

    महज इत्तफाक या वजह कुछ और..?

    सियासी हलकों में यह भी चर्चा है कि यह महज इत्तफाक नहीं, बल्कि दोनों की अपनी-अपनी रणनीति का हिस्सा है। वहीं, रविवार को यहां एनडीए का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होगा और इसे पूरी तरह विधानसभा चुनाव का औपचारिक अगाज भी माना जा रहा है।

    निश्चित रूप से इस सम्मेलन में राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ-साथ निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी एनडीए नेताओं के निशाने पर रहेंगे। फिलहाल, फिजा में राजनीतिक रंग पूरी तरह भर चुका है।

    ये भी पढ़ें- 'राष्ट्रगान के बीच में...', CM नीतीश के बचाव में आए पप्पू यादव, पूछा- क्या लालू जी से गलती नहीं हुई?

    ये भी पढ़ें- Bihar News: 'माहौल खराब...', होली-जुमा विवाद के बीच BJP पर बरसे पप्पू यादव; जनता से की ये अपील