Tanishq Showroom Robbery: पूर्णिया में तनिष्क शोरूम से 3.70 करोड़ के आभूषणों की डकैती का पर्दाफाश, 4 बदमाश अरेस्ट
तनिष्क शोरूम से 3.70 करोड़ के जेवरात लूटने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले छह बदमाशों में से चार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाशों में सरगना प्रशांत गौरव भी शामिल है। पुलिस ने पटना से एक अन्य आरोपित को भी गिरफ्तार किया है जो घटना के बाद बदमाशों को फरार होने के लिए रुपये मुहैया कराया था।
जागरण संवाददाता, पूर्णिया। इसी वर्ष 26 जुलाई को दिनदहाड़े लाइन बाजार स्थित तनिष्क शोरूम से 3.70 करोड़ के हीरे व सोने की आभूषणों की डकैती का एसटीएफ व पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है।
घटना को अंजाम देने वाले छह बदमाशों में से सरगना प्रशांत गौरव समेत चार को सूबे के अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है। घटना के बाद बदमाशों को फरार होने के लिए रुपये देने वाले पटना के एक आरोपित को भी पकड़ा गया है।
पूर्व में घटना को लेकर सहयोगी व लाइनर की भूमिका निभाने वाले सात आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि कुल छह बदमाशों ने डकैती की थी। एसटीएफ व पुलिस लगातार इनकी तलाश में जुटी थी। प्रशांत गौरव की गिरफ्तारी अस्तपाल से हुई है।
पटना में पुलिस अभिरक्षा में उसका उपचार चल रहा है। सड़क हादसे में वह घायल हुआ है। इसकी सूचना न्यायालय को दी जा रही है। प्रशांत मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र स्थित राजाराम गोपालपुर का निवासी है। सरसी थाना क्षेत्र के हेमनगर निवासी सोनू झा की गिरफ्तारी सहरसा पुलिस की मदद से हुई है।
मुजफ्फरपुर जिले के ही मनियारी थाना क्षेत्र के मनियारी मघौर निवासी बिट्टू कुमार पासवान की गिरफ्तारी वहां की पुलिस के सहयोग से हुई है। वारदात में शामिल रोहतास जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खैराहा डेहरी आन सोन निवासी अंकुश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
बदमाशों को रुपये मुहैया कराने वाले पटना जिले के पिपरा थाना क्षेत्र स्थित नेवा ब्लाक पुनपुन निवासी शम्मी आनंद की भी गिरफ्तारी की गई है। दो अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई है।
इससे पूर्व वारदात में सहयोगी व लाइनर की भूमिका निभाने वाले राहुल श्रीवास्तव, बमबम यादव, अभिमन्यु सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, आनंद झा, कुंदन कुमार व कलियाचक के सनिउल शेख को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
कुख्यात सुबोध की अगुवाई में लिखी गई थी लूट की पटकथा
कई राज्यों में आभूषणों लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना व फिलहाल रिमांड पर बंगाल पुलिस के कब्जे में मौजूद सुबोध सिंह की अगुवाई में ही इस लूट की पटकथा लिखी गई थी। इसमें चंदन उर्फ प्रिंस, पूर्णिया के कुख्यात बिट्टू सिंह, अभिजीत उर्फ प्रिंस व समस्तीपुर के पुल्लू सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई है।
अभिजीत उर्फ प्रिंस हाल में ही इलाज के बहाने पटना के पीएमसीएच से फरार हो गया है। शेष अलग-अलग जेलों में बंद हैं और सभी को बारी-बारी से रिमांड पर लिया जाएगा। चंदन उर्फ प्रिंस को रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी गई है। मौके पर सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार व एसटीएफ के डीएसपी भी मौजूद थे।