सौ मीटर दौड़ मे मुकेश और करीना ने बाजी मारी
गुलाबबाग बिहार सरकार शराब बेचने खरीदने और देसी शराब बनाने वाले पर अंकुश लगाने के लिए नए कानून उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज रही है वही देसी शराब बनाने में उपयोग होने वाला सामान खुलेआम बिक रहा है इसी पर अंकुश लगाने के लिए शनिवार देर शाम गुलाबबाग स्थित राजेंद्र मार्केट मैं कटिहार निवासी संतोष कुमार गुप्ता जो गुड दुकान के नाम पर नौसादर भाखर और ईस्ट बेच रहा था जिसे सदर थाना पुलिस ने दो सौ बोड़ा नौसादर और 14 कार्टून ईस्ट साथ में एक रुपया से लेकर 10 रुपया का सिक्का 41
पूर्णिया। प्रखंड अंतर्गत सरकारी स्कूलों के बच्चों के बीच तरंग प्रतियोगिता का आयोजन हाई स्कूल परिसर स्थित स्टेडियम में हुआ। संकुल स्थित मध्य एवं उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच दौड़, लंबी-ऊंची कूद, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो आदि खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ बालक में मुकेश कुमार मवि. सिमरिया तथा बालिका में करीना खातून मवि. सधुवेली ने बाजी मारी। वहीं 200 मीटर की दौड़ में सिमरिया के मुकेश तथा बसंतपुर की लाडली ने जीत का परचम लहराया। 400 मीटर की दौड़ में बेगमबाड़ी के दीपक और सधुवेली की मुस्कान खातून ने जीत दर्ज कराया। 400 गुना रिले दौड़ में बालक संवर्ग में गढ़बनैली संकुल से मुकेश, अर¨वद सिमरिया तथा गढ़बनैली से सुनील और ¨पटू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका में सीआरसी मदारघाट की बालिकाओं ने जीत हासिल की। शॉट पुट और डिस्कस थ्रो में सिमरिया स्कूल के सुजीत कुमार ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से प्रथम स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में मुकेश, सिमरिया तथा उमा भारती ने बाजी मारी जबकि ऊंची कूद में गढ़बनैली के सोनू तथा कसबा की रानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 स्पर्धा के 100 मीटर दौड़ में हाई स्कूल कसबा के हबीबुर्रहमान तथा हाई स्कूल कमलपुर की रूखसार खातून ने जीत हासिल की। 200 मीटर में मोहनी के पप्पू कुमार एवं पप्पी कुमारी ने बाजी मारी। 400 मीटर में गढ़बनैली के देवनारायण और अंजली कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसी प्रकार लंबी कूद में देवनारायण और सुहानी भारती, शॉट पुट में कसबा के मु. शमीम ने अपना दबदबा कायम किया। रिले दौड़ में मोहनी हाई स्कूल की छात्राओं ने बाजी मारी। कार्यक्रम को सफल बनाने में मवि. कसबा के प्रधान जलज लोचन, मवि. सिमरिया के प्रधान मनीष कुमार राय, प्रतिनियुक्त बीआरपी सुरेंद्र प्रसाद शर्मा, संकुल समन्वयक शिशिर साहा, सुरेश शर्मा, कैलाश पंडित, गुलाम सरवर, चंदन कुमार, मोहनलाल ठाकुर, कुमारी आरजू तबस्सुम, मुमताज आलम एवं बैजनाथ वैद्य आदि सक्रिय दिखे।
-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।